दीपक बेंजवाल/ गुप्तकाशी दस्तक पहाड न्यूज - रुद्रप्रयाग जनपद में चल रही श्री केदारनाथ धाम यात्रा की आड़ में अवैध रूप से शराब भंडारण और बेचने के मामले लगातार प्रकाश में आने से आस्था पथ पर आ रहे श्रद्धालुओं के हृदय में ठेस पहुंच रही है। हालांकि तीर्थयात्रियों के बीच बड़ी संख्या में पर्यटक भी पहुँचते है जिनका आस्था के बजाय मौज मस्ती उद्देश्य होता है। ऐसे लोग शराब के खरीदार होते है और ऐसे ही लोगों के लिऐ शराब उपलब्ध कराने वाले तस्कर भी। हालांकि रुद्रप्रयाग पुलिस लगातार इन

Featured Image

मामलों को पकड़ रही है। यात्रा के प्रारम्भ होने से पूर्व ही पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे ने जनपद की एस0ओ0जी0 सहित सभी थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिये गये थे कि यात्रा से पूर्व एवं यात्रा अवधि में शराब की तस्करी, भण्डारण इत्यादि करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के आदेश दिए गए थे। जिसके बाद से एस0ओ0जी0 रुद्रप्रयाग की टीम द्वारा निरन्तर ऐसे लोगों के सम्बन्ध में सूचना एकत्र कर निरन्तर दबिशें दी जा रही थी। साथ ही एस0ओ0जी0 टीम को यात्रा की आड़ में शराब विक्रय की सूचना भी प्राप्त हो रही थी। लगातार प्रयासों व प्रभावी सूचना तंत्र के चलते एस0ओ0जी0 रुद्रप्रयाग की टीम ने जय बाबा केदार ढाबा बड़ासू के नाम से ढाबा संचालन कर रहे व्यक्ति अंकित बुटोला पुत्र श्री सुनील सिंह, ग्राम टेमना, पो0 चोपड़ा, कोतवाली रुद्रप्रयाग के कब्जे से 72 बोतल (कुल 06 पेटी) मैकडॉवल मार्का शराब बरामद की गयी। उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना गुप्तकाशी पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस की एस ओ जी टीम में निरीक्षक मनोज नेगी, मुख्य आरक्षी सुनील राणा, आरक्षी रविन्द्र सिंह मौजूद रहे। इधर इस मामले के बाद जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की आम जनमानस से अपील है कि प्रचलित यात्रा व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करें, यात्रा की आड़ में ऐसा कुत्सित कृत्य न करें, जिससे कि आपके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करनी पड़े।