दस्तक पहाड न्यूज  / अगस्त्यमुनि गढ़‌वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर एवं उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनी में दस दिवसीय पर्यटक गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सुप्रसिद्ध रंगकर्मी एवं निदेशक लोक कला संस्कृति सम्पादन कला केन्द्र गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के प्रो० डी० आए पुरोहित, प्रो० जी आर रजवार एवं प्रो० राकेश डोढ़ी, प्रो. शम्मी डोढ़ी द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

Featured Image

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो० डी आर पुरोहित ने कहा कि, रूद्रप्रयाग जिला पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। हमारे चारों तरफ इतिहास फैला है उसे समेटने की आवश्यकता है। पर्यटक को ऐसे स्थान की जानकारी दी जानी चाहिए जिसकी जानकरी  बहुत कम लोगों को हो। उन्होंने लोक गीत, लोकगाथा के बारे में विस्तृत से बताया जाए। इससे क्षेत्रीय पर्यटन को विस्तार मिलगा। विशिष्ट अतिथि प्रो० पी० एस रजवार ने बताया हम एक अच्छे पर्यटक और अच्छे पर्यटक गाइड बन सकते हैं, जिसके लिए जोश, जुनून और उत्साह जरूरी है। उत्तराखंड भौगोलिक सुंदरता का धनी प्रदेश है जहाँ संभावनाए हमेशा आपका इंतजार करती मिलेंगी। डॉ० राकेश डीड़ ने प्रशिक्षणार्थियों को पर्यटन सलीका के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जो भी पर्यटक उत्तराखण्ड आते हैं उन्हें यहाँ के पर्यावरणीय दृष्टि से अवगत करना चाहिए। कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य प्रो०पुष्पा नेगी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि एक टूरिष्ट गाइड के अन्दर पर्यटक को रोचक जानकारी देने का हुनर होना चाहिए। इस अवसर पर डॉ0 सर्वेश उनियाल, डॉ0 राहुल बहुगुणा, राकेश कोठारी, डा0 के पी चमोली, डॉ0 सुधीर पेटवाल, डा० हरिओम बहुगुणा, डा0 ऐ. के. दिवेदी, डा० नी० के. शर्मा, डॉ. अंजना फरस्वाण एवं MTS सुकेश, ताहीर व प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।