दीपक बेंजवाल  / सोनप्रयाग  दस्तक पहाड न्यूज- केदारनाथ धाम की आस्था जहाँ हर श्रद्धालुओं को खींच रही है वही बीते दो दिनों में लगातार शराब तस्करों का पकड़ा जाना भी अर्धम की बढ़ती प्रवृति को बेनकाब करता है।

Featured Image

केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव कोतवाली सोनप्रयाग पर नियुक्त पुलिस कार्मिकों ने शराब तस्करी करते हुए 2 नेपाली व्यक्तियों कुल बहादुर पुत्र नर बहादुर (उम्र 51 वर्ष) पता ग्राम कोरछाबांग जिला रोलप राज्य राप्ती नेपाल हाल पता त्रियुगीनारायण रोड़ सोनप्रयाग व भक्तिराम पुत्र मणे (उम्र 49 वर्ष) पता ग्राम परिबर्तन जिला रोलपा राज्य राप्ती नेपाल हाल पता त्रियुगीनारायण रोड़ सोनप्रयाग को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 30 बोतल व 40 पव्वे सोलमेट अंग्रेजी शराब बरामद होने पर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। वही बीते शनिवार को खाट खड़िया गांव फाटा को जाने वाली सड़क के सामने फाटा गुप्तकाशी रोड से सुबह सवेरे महावीर सिंह पुत्र कुंवर सिंह निवासी ग्राम डूंगर पोस्ट ऑफिस बड़ेथ ब्लॉक व थाना अगस्त्यमुनि जिला रुद्रप्रयाग को और कुलदीप सिंह पुत्र दलबीर सिंह निवासी ग्राम सांकरी पोस्ट त्रिशुला पोखरी, थाना पोखरी जिला चमोली को मुखबिर की सूचना पर एस0ओ0जी0 प्रभारी रुद्रप्रयाग मनोज नेगी और आरक्षी रविन्द्र सिंह द्वारा सैंटरो कार रजिस्ट्रेशन नम्बर यू ए 07जी-0844 में अंग्रेजी शराब की 11 पेटी (05 हाफ मैकडॉवल व्हिस्की की पेटी, 02 क्वार्टर मैकडॉवल व्हिस्की की पेटी, 02 पेटी बोतल की मैकडोल व्हिस्की की व 2 पेटी बोतल सोलमेट व्हिस्की की पेटी) का परिवहन करते पकड़ा गया था।