मणिगुह गाँव में 15 मई को आयोजित होगी उत्तराखंड की पहली ‘पुस्तक मैराथन’
1 min read
14/05/20239:08 pm
दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज- पुस्तकालय गाँव मणिगुह में 15 मई को पुस्तक मैराथन का आयोजन किया जा रहा हैं। उत्तराखंड में पुस्तक प्रेमी बच्चों के लिए यह अपनी तरह का पहला व अनूठा आयोजन है। इस आयोजन को कर रहे गाँव घर फाउंडेशन के सुमन मिश्र ने बताया की पठन-पाठन की संस्कृति को प्रोत्साहित करने की रोचक प्रतियोगिता है। इस बार मैराथन को दो घंटे का रखा गया है, जिसमें 10 पेज 10 मीटर के बराबर निर्धारित किए गए है। सबसे अधिक पढ़ने वाला विजयी माना जाएगा। विदेशों में ऐसी मैराथन 26 दिनों की होती है।
15 मई 2023 को पुस्तकालय गाँव मणिगुह में पुस्तक प्रेमियों का जमघट लगेगा। ‘पुस्तक मैराथन’ में आप को अपनी पसंदीदा किताब के साथ कुछ घंटे बिताने हैं। इस दौरान आप जितने पृष्ठों की यात्रा करेंगे वह देखी परखी जाएगी। अपनी तरह के इस अनोखे आयोजन में पुस्तक प्रेमियों को आमंत्रित किया गया है।
बता दें उत्तराखण्ड में ‘ गाँव घर फाउंडेशन’ द्वारा रूद्रप्रयाग जिले के मणिगुह गाँव को ‘पुस्तकालय गांव’ के रूप में विकसित किया गया जहाँ अब तक विभिन्न विषयों पर हजारों किताबें संग्रहित की जा चुकी है। स्थापना के बाद लगातार यहाँ बच्चों के साथ बुजुर्ग भी पुस्तकालय पहुँच रहे है। बुजुर्गो के लिए किताबें सुनने वाले वोलेटिंयर भी यहाँ है।
उत्तराखंड में प्रकृति की गोद में बसे इस पुस्तक तीर्थ में आप सब आमंत्रित हैं। गूगल मैप पर पुस्तकालय गाँव मणिगुह आने के लिए दिशानिर्देश उपलब्ध हैं –https://goo.gl/maps/JXxD7QGKvESWPoiX9
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
मणिगुह गाँव में 15 मई को आयोजित होगी उत्तराखंड की पहली ‘पुस्तक मैराथन’
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज- पुस्तकालय गाँव मणिगुह में 15 मई को पुस्तक मैराथन का आयोजन किया जा रहा हैं। उत्तराखंड में पुस्तक प्रेमी बच्चों के लिए यह अपनी तरह का पहला
व अनूठा आयोजन है। इस आयोजन को कर रहे गाँव घर फाउंडेशन के सुमन मिश्र ने बताया की पठन-पाठन की संस्कृति को प्रोत्साहित करने की रोचक प्रतियोगिता है। इस बार
मैराथन को दो घंटे का रखा गया है, जिसमें 10 पेज 10 मीटर के बराबर निर्धारित किए गए है। सबसे अधिक पढ़ने वाला विजयी माना जाएगा। विदेशों में ऐसी मैराथन 26 दिनों की
होती है।
15 मई 2023 को पुस्तकालय गाँव मणिगुह में पुस्तक प्रेमियों का जमघट लगेगा। ‘पुस्तक मैराथन’ में आप को अपनी पसंदीदा किताब के साथ कुछ घंटे बिताने हैं। इस दौरान आप
जितने पृष्ठों की यात्रा करेंगे वह देखी परखी जाएगी। अपनी तरह के इस अनोखे आयोजन में पुस्तक प्रेमियों को आमंत्रित किया गया है।
बता दें उत्तराखण्ड में ‘ गाँव घर फाउंडेशन’ द्वारा रूद्रप्रयाग जिले के मणिगुह गाँव को ‘पुस्तकालय गांव’ के रूप में विकसित किया गया जहाँ अब तक विभिन्न
विषयों पर हजारों किताबें संग्रहित की जा चुकी है। स्थापना के बाद लगातार यहाँ बच्चों के साथ बुजुर्ग भी पुस्तकालय पहुँच रहे है। बुजुर्गो के लिए किताबें
सुनने वाले वोलेटिंयर भी यहाँ है।
उत्तराखंड में प्रकृति की गोद में बसे इस पुस्तक तीर्थ में आप सब आमंत्रित हैं। गूगल मैप पर पुस्तकालय गाँव मणिगुह आने के लिए दिशानिर्देश उपलब्ध हैं
–https://goo.gl/maps/JXxD7QGKvESWPoiX9