डालसिंघी गाँव में माँ ज्वालामुखी का महायज्ञ प्रारंभ, बड़ी संख्या में पहुँचे श्रद्घालु
1 min read
20/05/20236:15 pm
भानुप्रकाश भट्ट / बसुकेदार
दस्तक पहाड न्यूज- रूद्रप्रयाग जनपद के ग्राम सभा डालसिंघी मे माँ ज्वालामुखी का नौ दिवसीय महायज्ञ व देवी पुराण का आज विधिवत शुभारम्भ हुआ। माँ ज्वालामुखी को भण्डारी वंशजों की कुलदेवी माना जाता है। क्षेत्र के अन्य गाँवों की भी माँ ज्वालामुखी में अगाध आस्था है। डालसिंघी गाँव के राजविलोचन भंडारी बताते है कि जब हमारे पूर्वज कागड़ा हिमांचल से यहाँ आकर बसे तो उन्ही के साथ ज्वाला के रूप मे ये देवी यहाँ स्थापित की गयी, जिसकी अखंड ज्योति आज भी जलती रहती हैं, और इसकी पूरे क्षेत्र वासी कुल देवी के रूप मे पूजा अर्चना करते हैं यही नहीं जब भी आज भी हमारे यहाँ नया अन्नाज उत्पन्न होता हैं तो सारे गाँव वाले मिलकर पहले देवी को भोग लगते हैं।
आज प्रारंभ हुए महायज्ञ से पूर्व देवी के कुल पुरोहित वीरों गाँव के विजय प्रकाश डिमरी द्वारा देवी का मंत्रोच्चार के साथ आवाह्न किया गया। पश्वा मोहन भंडारी पर देवी के प्राकट्य और अनुमति के साथ पूजन महायज्ञ प्रारंभ हुआ। इस पूजा में डालसिंघी गाँव के साथ वीरों, पाली सेम, बसुकेदार, बड़ेथ के भक्तों भी बड़ी संख्या में सामिल हुए। वर्षो बाद अपनी कुलदेवी की पूजा में सम्मिलित होने के लिए दिशा ध्याण भी आमंत्रित की गई है, दूर दूर से प्रवासी परिवार भी पूजा में सामिल होने पहुँचने शुरू हो गए है
पूजा महायज्ञ के साथ देवी पुराण का आयोजन भी किया जा रहा है। कथाव्यास जय प्रकाश डिमरी के मुखारविंद से क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि के लिए देवी महात्म्य का रसमयी वाचन किया जाएगा।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान आशा देवी, सुदर्शन भंडारी, शिवचरण सिंह, कैलाश भंडारी, प्रेम सिंह,सतेसिंह, कैलाश भट्ट, भगवती भट्ट, हरेंद्र, भरत सिंह भंडारी, आंनदपाल, रामेश्वर प्रसाद भट्ट, रीना भंडारी, बिजया भंडारी,मुस्कान भंडारी, फूलदेई, नेहा, माला देवी, पुष्पा, कल्पना के साथ समस्त महिला मगल दल, नवयुवक मंगल दल और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
डालसिंघी गाँव में माँ ज्वालामुखी का महायज्ञ प्रारंभ, बड़ी संख्या में पहुँचे श्रद्घालु
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
भानुप्रकाश भट्ट / बसुकेदार
दस्तक पहाड न्यूज- रूद्रप्रयाग जनपद के ग्राम सभा डालसिंघी मे माँ ज्वालामुखी का नौ दिवसीय महायज्ञ व देवी पुराण का आज विधिवत शुभारम्भ हुआ। माँ ज्वालामुखी
को भण्डारी वंशजों की कुलदेवी माना जाता है। क्षेत्र के अन्य गाँवों की भी माँ ज्वालामुखी में अगाध आस्था है। डालसिंघी गाँव के राजविलोचन भंडारी बताते है कि
जब हमारे पूर्वज कागड़ा हिमांचल से यहाँ आकर बसे तो उन्ही के साथ ज्वाला के रूप मे ये देवी यहाँ स्थापित की गयी, जिसकी अखंड ज्योति आज भी जलती रहती हैं, और इसकी
पूरे क्षेत्र वासी कुल देवी के रूप मे पूजा अर्चना करते हैं यही नहीं जब भी आज भी हमारे यहाँ नया अन्नाज उत्पन्न होता हैं तो सारे गाँव वाले मिलकर पहले देवी को
भोग लगते हैं।
आज प्रारंभ हुए महायज्ञ से पूर्व देवी के कुल पुरोहित वीरों गाँव के विजय प्रकाश डिमरी द्वारा देवी का मंत्रोच्चार के साथ आवाह्न किया गया। पश्वा मोहन
भंडारी पर देवी के प्राकट्य और अनुमति के साथ पूजन महायज्ञ प्रारंभ हुआ। इस पूजा में डालसिंघी गाँव के साथ वीरों, पाली सेम, बसुकेदार, बड़ेथ के भक्तों भी बड़ी
संख्या में सामिल हुए। वर्षो बाद अपनी कुलदेवी की पूजा में सम्मिलित होने के लिए दिशा ध्याण भी आमंत्रित की गई है, दूर दूर से प्रवासी परिवार भी पूजा में सामिल
होने पहुँचने शुरू हो गए है
पूजा महायज्ञ के साथ देवी पुराण का आयोजन भी किया जा रहा है। कथाव्यास जय प्रकाश डिमरी के मुखारविंद से क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि के लिए देवी महात्म्य
का रसमयी वाचन किया जाएगा।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान आशा देवी, सुदर्शन भंडारी, शिवचरण सिंह, कैलाश भंडारी, प्रेम सिंह,सतेसिंह, कैलाश भट्ट, भगवती भट्ट, हरेंद्र, भरत सिंह भंडारी, आंनदपाल,
रामेश्वर प्रसाद भट्ट, रीना भंडारी, बिजया भंडारी,मुस्कान भंडारी, फूलदेई, नेहा, माला देवी, पुष्पा, कल्पना के साथ समस्त महिला मगल दल, नवयुवक मंगल दल और बड़ी
संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।