दीपक बेंजवाल  / अगस्त्यमुनि दस्तक पहाड न्यूज- उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 2023 जारी कर दिया है। इंटरमीडिएट टापर तनु चौहान, यूएसनगर 97.60 प्रतिशत अंकों के साथ टाॅप पर रही। वही हिमानी, उत्तरकाशी - 97.00 प्रतिशत अंक, राज मिश्रा, यूएसनगर - 96.60 प्रतिशत अंक क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।

Featured Image

हाईस्कूल बार्ड में टिहरी के सुशांत चंद्रवंशी ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्‍थान, आयुष सिंह रावत, ऋषिकेश, देहरादून - 98.80 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, रोहित पांडे, यूएसनगर - 98.80 प्रतिशत अंकों के तृतीय, शिल्पी, टिहरी गढ़वाल - 98.60 प्रतिशत अंकों चौथे और शौर्य, यूएस नगर - 98.60 प्रतिशत अंको के साथ पांचवे स्थान पर रहे। टाॅपर लिस्ट उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव ने बताया हाई स्कूल, इंटर मीडिएट की उतर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 30 केंद्रों पर किया गया था। बोर्ड की ओर से मूल्याकंन प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू की गई थी और मूल्यांकन कार्य को 29 अप्रैल तक पूरा कर लिया गया था। प्रदेशभर में करीब 14.22 लाख उत्तर पुस्तिकाओं को 4500 शिक्षकों ने जांचा। इसके बाद रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया पूरी की गई। बता दें कि UBSE कक्षा 10वीं और 12वीं की अंतिम परीक्षा के लिए कुल 2,59,437 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। कक्षा 10 की अंतिम परीक्षा में कुल 1,32,115 छात्र उपस्थित हुए और कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा में 1,27,324 छात्र उपस्थित हुए।