भानुप्रकाश भट्ट / बसुकेदार  दस्तक पहाड न्यूज- माँ चण्डिका मन्दिर बीरों देवल में माँ इन्द्रमती के भक्तों द्वारा मां को प्रसन्न करने हेतु नौ दिवसीय यज्ञ का आयोजन प्रारंभ हो गया है। आज प्रातःकाल सर्वप्रथम माँ इन्द्रमती के स्थान पर वैदिक मन्त्रोंचार के साथ पूजन करने के उपरान्त माँ के आभूषण इत्यादि चंडिका मन्दिर लाये गये। जहाँ भव्य रूप से माँ भगवती की चव विग्रह डोली को सजाया गया। शक्ति आरोहण पूजन के बाद माँ इंद्रामति की डोली ने यज्ञकुण्ड का अनावरण किया और उपस्थित भक्तों को दर्शन

Featured Image

देकर क्षेत्र की कुशलक्षेम जानने के लिए भ्रमण कर पुनः यज्ञशाला में विराजमान हुई। यज्ञ के आचार्य मनोज डिमरी के सानिध्य में यज्ञ मण्डप को 16 स्तम्भों से सुसज्जित एवं पंचागपीठ तथा भद्रमण्डल के साथ साथ यज्ञ हेतु रुद्रकलश को स्थापित किया गया। यज्ञ के अध्यक्ष श्री हरेन्द्र नेगी का कहना है कि आज से प्रारंभ हुआ यह यज्ञ 4 जून तक आयोजित होगा, जिसमें समस्त भक्त वत्सल जनता का हार्दिक स्वागत है। 3 जून को भव्य जलयात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान वीरों सुनीता देवी, अशोक डिमरी, पूर्व प्रधान मदन मोहन डिमरी, सुरेन्द्र कांडपाल, शिवप्रसाद कांडपाल, भरत सिंह भंडारी, शिवराज सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।