हरीश गुसाई  / अगस्त्यमुनि। दस्तक पहाड न्यूज- “परम सुहावन अतीव पावन महान विद्या सदन हमारा“ कुल गीत के साथ अप्रब राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि का 48वां वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी तथा वर्ष भर हुए विभिन्न कार्यक्रमों एवं खेल प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र छात्राओं को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्या प्रो0 पुष्पा नेगी की अध्यक्षता में आयोजित वार्षिकोत्सव में

Featured Image

बतौर मुख्य अतिथि केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत ने कहा कि किसी राष्ट्र की ताकत का अन्दाजा उसकी युवा शक्ति से लगाया जाता है। यह महाविद्यालय युवा शक्ति की प्रतिभा को निखारकर उन्हें राष्ट्र के विकास में सहयोगी बना रहा है। कहा कि डिग्री के साथ कौशल विकास में महारत उस क्षेत्र में सफलता का रास्ता खोलता है। अगस्त्यमुनि महाविद्यालय को आदर्श महाविद्यालय बनाना उनकी प्राथमिकता है। और इस हेतु वे निरन्तर प्रयास कर रही हैं। एक वर्ष के कार्यकाल में महाविद्यालय को विभिन्न सुविधाओं के विकास हेतु 65.63 लाख रू0 अवमुक्त करा चुकीं हैं। उन्होंने छात्र संघ एवं महाविद्यालय प्रशासन को आश्वस्त किया कि उसके विकास के लिए संसाधनों की कमी नहीं रहेगी। शीघ्र ही मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री से वार्ता कर फैकल्टी की कमी को दूर किया जायेगा। चरणबद्ध तरीके से महाविद्यालय का विकास होगा और शीघ्र ही महाविद्यालय मॉडल महाविद्यालय बनेगा। केदारनाथ विधायक ने चार लाख रू0 की लागत से महाविद्यालय परिसर में बने वर्षा जल संरक्षण टेंक एवं कैन्टीन का लोकापर्ण करने के साथ ही महाविद्यालय के ई-न्यूज लेटर का शुभारम्भ भी किया। विशिष्ट अतिथि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती गीतांजलि शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय में पढ़ना जीवन का स्वर्णिम काल होता है। जहां कुछ कहने, कुछ बनने तथा भविष्य में कुछ करने का ख्वाब देखा जाता है और उसे पूर्ण करने का संकल्प लिया जाता है। छात्र संघ अध्यक्ष गौरव भट्ट ने महाविद्यालय में एनसीसी खुलवाने, विभिन्न विषयों में फैकल्टी की कमी को दूर करने, एमकॉम की कक्षायें प्रारम्भ कराने तथा वाचनालय की मांग मुख्य अतिथि के सम्मुख रखी। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 पुष्पा नेगी ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की प्रगति आख्या पटल पर रखी। बताया कि विगत एक वर्ष में केदारनाथ विधायक ने पुस्तकों, फर्नीचर, खेल मैदान सहित कई मदों के लिए खुले हाथों से मदद की है। ओर आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आगे भी उनका सहयोग मिलता रहेगा। कार्यक्रम के समारोहक डॉ डीएस बिष्ट ने आगन्तुक अतिथियों का आभार प्रकट किया। जबकि संचालन डॉ जितेन्द्र कुमार ने किया। कार्यक्रम को भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर जोशी ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर भाजपा महिला जिलाध्यक्ष सबिता भण्डारी, संासद प्रतिनिधि श्रीनन्द जमलोकी, व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि विक्रम नेगी, हीरासिंह नेगी, भानु रावत, अनिल कोठियाल, गविवि के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डॉ विनीत पोस्ती, पूर्व अध्यक्ष अमित प्रदाली, भाजपा महिला मोर्चे के पदाधिकारी, बीना राणा, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ केपी चमोली, डॉ एलडी गार्ग्य, डॉ हरिओम, डॉ नवीन खण्डूड़ी, डॉ आबिदा, डॉ पूनम, डॉ शशिबाला पंवार, डॉ विष्णु शर्मा सहित छात्र संघ के पदाधिकारी एवं छात्र छात्रायें मौजूद रहीं। फोटो - रंगारंग कार्यक्रम कर प्रस्मुति देती छात्रायें छात्र छात्राओं को सम्बोधित करती मुख्य अतिथि केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत।