जनपद रुद्रप्रयाग में वर्तमान समय में श्री केदारनाथ धाम यात्रा चरम पर चल रही है। जनपद का पुलिस बल श्री केदारनाथ धाम आ रहे श्रद्धालुओं की सुगम एवं सरल यात्रा कराने हेतु विभिन्न पड़ावों पर ड्यूटीरत है। बावजूद यात्रा की आड़ में शराब तस्करी करने वालों के हौसले बुलंद है। लेकिन आज रूद्रप्रयाग पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है
जनपद रुद्रप्रयाग की एसओजी और थाना गुप्तकाशी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 05 नेपाली मूल के युवकों के कब्जे से इनके बैगों में अलग-अलग रखी शराब बरामद की गयी। इन सभी के विरुद्ध थाना गुप्तकाशी पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये हैं।
इसी प्रकार से कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस के स्तर से चेकिंग के दौरान 03 नेपाली युवकों के कब्जे से इनके बैगों में अलग-अलग रखी शराब बरामद की गयी। इनके विरुद्ध कोतवाली सोनप्रयाग पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये हैं।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
चारधाम यात्रा की आड़ में शराब तस्करी करते 8 नेपाली युवकों को रुद्रप्रयाग पुलिस ने किया गिरफ्तार
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड न्यूज / गुप्तकाशी
जनपद रुद्रप्रयाग में वर्तमान समय में श्री केदारनाथ धाम यात्रा चरम पर चल रही है। जनपद का पुलिस बल श्री केदारनाथ धाम आ रहे श्रद्धालुओं की सुगम एवं सरल
यात्रा कराने हेतु विभिन्न पड़ावों पर ड्यूटीरत है। बावजूद यात्रा की आड़ में शराब तस्करी करने वालों के हौसले बुलंद है। लेकिन आज रूद्रप्रयाग पुलिस को बड़ी
कामयाबी मिली है
जनपद रुद्रप्रयाग की एसओजी और थाना गुप्तकाशी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 05 नेपाली मूल के युवकों के कब्जे से इनके बैगों में अलग-अलग रखी शराब बरामद की गयी।
इन सभी के विरुद्ध थाना गुप्तकाशी पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये हैं।
इसी प्रकार से कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस के स्तर से चेकिंग के दौरान 03 नेपाली युवकों के कब्जे से इनके बैगों में अलग-अलग रखी शराब बरामद की गयी। इनके विरुद्ध
कोतवाली सोनप्रयाग पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये हैं।