दस्तक पहाड न्यूज  / गुप्तकाशी   जनपद रुद्रप्रयाग में वर्तमान समय में श्री केदारनाथ धाम यात्रा चरम पर चल रही है। जनपद का पुलिस बल श्री केदारनाथ धाम आ रहे श्रद्धालुओं की सुगम एवं सरल

Featured Image

यात्रा कराने हेतु विभिन्न पड़ावों पर ड्यूटीरत है। बावजूद यात्रा की आड़ में शराब तस्करी करने वालों के हौसले बुलंद है। लेकिन आज रूद्रप्रयाग पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है जनपद रुद्रप्रयाग की एसओजी और थाना गुप्तकाशी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 05 नेपाली मूल के युवकों के कब्जे से इनके बैगों में अलग-अलग रखी शराब बरामद की गयी। इन सभी के विरुद्ध थाना गुप्तकाशी पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। इसी प्रकार से कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस के स्तर से चेकिंग के दौरान 03 नेपाली युवकों के कब्जे से इनके बैगों में अलग-अलग रखी शराब बरामद की गयी। इनके विरुद्ध कोतवाली सोनप्रयाग पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये हैं।