ITI रौतेंली में 3 जून से लगेगा रोजगार मेला, 200 पदों पर होगी भर्ती, देखिए नियम और शर्त
1 min read31/05/2023 1:41 pm
दस्तक पहाड न्यूज / रुद्रप्रयाग –
सेवायोजन विभाग रुद्रप्रयाग के तत्वावधान में आगामी 3 जून को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा l राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रैंतोली में आयोजित होने वाले मेले में दिल्ली की कंपनी *स्किल्ज डेस्क प्रा. लिमिटेड* द्वारा प्रोडक्शन के 200 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी l
Advertisement

जिला सेवायोजन अधिकारी कपिल पांडे ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन हेतु इच्छुक अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट (पीसीएम के साथ) उत्तीर्ण हो, अथवा उसने दो वर्षीय आईटीआई किया हो l इसके साथ ही अभ्यर्थी की आयु 18 से 28 वर्ष के मध्य हो l उन्होंने कहा कि एप्रेंटिशिप (शागिर्दी) हेतु चयनित युवाओं का कार्य स्थान नोएडा अथवा पंतनगर होगा, जिन्हें कंपनी द्वारा 12 हजार रुपए प्रतिमाह के साथ ही उपस्थिति बोनस दिया जाएगा l उन्होंने इच्छुक अभ्यर्थियों से 3 जून (शनिवार) को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पूर्वाह्न 10:30 बजे उपस्थित होने को कहा है l उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए कंपनी के सदस्य साजिद खान (8929163339) से संपर्क किया जा सकता है l
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
ITI रौतेंली में 3 जून से लगेगा रोजगार मेला, 200 पदों पर होगी भर्ती, देखिए नियम और शर्त
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129