एक बेरहम पति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद फरार हो गया साथ ही परिवार वाले भी लापता हैं। घटना कल देर रात बुधवार की है। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जनपद हरिद्वार पथरी थाना क्षेत्र के गांव ऐथल में एक राजमिस्त्री ने अपनी पत्नी की हत्या कर मौके से फरार हो गया। सुबह महिला की हत्या की जानकारी मायके वालों को मिलने पर वह गांव में पहुंचे। मायके वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक महिला बानो 30 वर्ष है। महिला के पति के साथ ही ससुराल वाले सभी घर से लापता बताए जा रहे है। महिला के सिर व चेहरे पर चोट के निशान है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी। इंस्पेक्टर रमेश सिंह तनवार ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

Featured Image