Big Breking: मुख्यमंत्री धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने खुद को मारी गोली, बैरक में मिला शव
1 min read
01/06/20239:09 pm
दस्तक पहाड न्यूज / देहरादून
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो प्रमोद रावत ने बैरक में खुद को गोली मार खुदकुशी कर ली है। प्रमोद सीएम आवास से राजभवन के बीच बने बैरक में रहते थे। वारदात की जानकारी मिलते ही अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, घटना साढ़े तीन बजे की है। प्रमोद रावत नाम के गार्ड ने सरकारी राइफल से अचानक खुद को गोली मार ली। वह 40वीं बटालियन पीएसी का सिपाही था। प्रमोद पौड़ी जिले का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि घर में भागवत थी तो इसके लिए वह लगातार छुट्टी की मांग कर रहा था। छुट्टी नहीं मिली तो उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।
सीएम की सुरक्षा में तैनात कमांडो के सुसाइड करने की घटना को गंभीरता से लेते हुए इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इस घटना पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया है कि प्रमोद रावत पौड़ी गढ़वाल के अगरोड़ा के काफलस्यू के रहने वाले थे। एसएसपी ने आगे कहा है कि घटना के बाद उनके परिवार को सूचना दे दी गई है. परिवार के कुछ लोग मौके पर पहुंचे हैं।
एसएसपी ने छुट्टी न मिलने के कारण आत्महत्या की बात को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि हो सकता है कि राइफल साफ करते समय गोली चल गई हो। एसएसपी ने बताया तमाम पहलुओं को लेकर जांच की जा रही है।एक्सीडेंटल डेथ का भी हो सकता है मामला: ADG
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
Big Breking: मुख्यमंत्री धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने खुद को मारी गोली, बैरक में मिला शव
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड न्यूज / देहरादून
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो प्रमोद रावत ने बैरक में खुद को गोली मार खुदकुशी कर ली है। प्रमोद सीएम आवास से
राजभवन के बीच बने बैरक में रहते थे। वारदात की जानकारी मिलते ही अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, घटना साढ़े तीन बजे की है।
प्रमोद रावत नाम के गार्ड ने सरकारी राइफल से अचानक खुद को गोली मार ली। वह 40वीं बटालियन पीएसी का सिपाही था। प्रमोद पौड़ी जिले का रहने वाला था। बताया जा रहा
है कि घर में भागवत थी तो इसके लिए वह लगातार छुट्टी की मांग कर रहा था। छुट्टी नहीं मिली तो उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।
सीएम की सुरक्षा में तैनात कमांडो के सुसाइड करने की घटना को गंभीरता से लेते हुए इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इस घटना पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया
है कि प्रमोद रावत पौड़ी गढ़वाल के अगरोड़ा के काफलस्यू के रहने वाले थे। एसएसपी ने आगे कहा है कि घटना के बाद उनके परिवार को सूचना दे दी गई है. परिवार के कुछ
लोग मौके पर पहुंचे हैं।
छुट्टी ना मिलने पर सुसाइड की बात खारिज की
एसएसपी ने छुट्टी न मिलने के कारण आत्महत्या की बात को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि हो सकता है कि राइफल साफ करते समय गोली चल गई हो। एसएसपी ने बताया
तमाम पहलुओं को लेकर जांच की जा रही है।एक्सीडेंटल डेथ का भी हो सकता है मामला: ADG