दस्तक पहाड न्यूज  / अगस्त्यमुनि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि (रूद्रप्रयाग) में बीए/बीएससी/बीकॉम के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस बार प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन समर्थ पोर्टल के माध्यम से होंगे। प्रवेश हेतु पंजीकरण 31 मई से 24 जून तक होंगे। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 पुष्पा नेगी ने बताया कि प्रवेश लेने वाले छात्र/छात्राओं को सर्वप्रथम प्रवेश हेतु रजिस्टेªशन के लिए अपनी ई-मेल आई0डी0 एवं फोन नम्बर का होना अनिवार्य है, एक

Featured Image

ई-मेल आई0डी0 एवं फोन नम्बर से एक ही रजिस्ट्रेशन होगा। उसके बाद https://ukadmission.samarth.ac.in लिंक को खोलकर प्रवेश हेतु आवेदन किया जायेगा। प्रवेश हेतु समर्थ पोर्टल का लिंक महाविद्यालय की बेवसाइट www.gpgcagastyamuni.org पर भी उपलब्ध है। महाविद्यालय ने प्रवेश हेतु समिति बनाकर डॉ केपी चमोली को नोडल अधिकारी बनाया है। डॉ केपी चमोली ने बताया कि महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में कला संकाय प्रथम सेम में प्रवेश हेतु हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, राजनीति शास्त्र, समाज शास्त्र, दर्शन शास्त्र, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल तथा गृह विज्ञान, विज्ञान संकाय में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, वनस्पति विज्ञान तथा जन्तु विज्ञान, वाणिज्य संकाय के लिए वितीय लेखांकन, व्यावसायिक नियमन रूपरेखा तथा व्यावसायिक संगठन एवं प्रबंध विषय में प्रवेश खोले गये हैं। इच्छुक छात्र छात्रायें ऑनलाइन समर्थ पोर्टल या महाविद्यालय के वेवसाइट पर जाकर प्रवेश प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए महाविद्यालय में प्रवेश समिति के नोडल अधिकारी केपी चमोली से सम्पर्क कर सकते हैं।