भागवत अमृत की भांति है – पं.राकेश कुमेड़ी
1 min read03/06/2023 9:30 am
विनोद नौटियाल / ऊखीमठ
दस्तक पहाड न्यूज- नगर पंचायत ऊखीमठ के ओंकारेश्वर वार्ड स्थित ब्राह्मणखोली गांव में एक जून से आठ जून तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन शुरू हो गया है। स्थानीय गांववासियों के साथ ही दूर-दराज के गांवों से भक्तजन कथा श्रवण करने पहुंच रहे हैं।कथा के दूसरे दिन श्रृष्टि निर्माण एवं परीक्षित जन्म वर्णन किया गया।
श्रीमद्भागवत कथा में कथावाचक व्यासपीठ पर विराजमान आचार्य प.राकेश कुमेडी ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा पुराण में सभी ग्रन्थों का सार है और यही एक ऐसा ग्रंथ है जिसमें भगवान की सभी लीलाओं का वर्णन किया गया है। भागवत अमृत की भांति है और भागवत कथा श्रृवण मात्र से ही मनुष्य भवसागर में तर जाता है। भागवत पुराणों का तिलक, ज्ञानियों का चिंतन,सन्तों का मनन, और भक्तों का वंदन है किसी व्यक्ति का सौभाग्य जब शिखर पर होता है तब उसे श्रीमद्भागवत पढ़ने और सुनने का सौभाग्य प्राप्त होता है।
इस अवसर पर आयोजक बच्चीराम सेमवाल,सत्येश्वर प्रसाद सेमवाल, गिरीश सेमवाल, सुभाष सेमवाल, कलाधर सेमवाल, मुख्य आचार्य प.भुवनेश भट्ट,नीरज सेमवाल, भगवती सेमवाल, दीपक सेमवाल,राजन सेमवाल, दिनेश सेमवाल,वृजेश सेमवाल, आशीष सेमवाल, मनीष सेमवाल, हर्षवर्धन किमोठी,दीपा किमोठी,वीना दरमोड़ा,रैनू खाली, डॉ.सुमित किमोठी, डॉ संध्या किमोठी,विश्वमोहन जमलोकी, नवीन मैठाणी,अभ्युदय जमलोकी आदि मौजूद थे
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
भागवत अमृत की भांति है – पं.राकेश कुमेड़ी
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129