किसी भी इंमरजेंसी के लिए अब केवल 112 नंबर करें डायल, रूद्रप्रयाग जिले में हुई शुरुआत
1 min read
03/06/20232:09 pm
दस्तक पहाड न्यूज / रुद्रप्रयाग
किसी भी इंमरजेंसी के लिए अब केवल 112 नंबर डायल करना होगा। इसके बाद बहुत ही कम समय में पुलिस की सहायता उपलब्ध हो जाएगी। इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम (आपातकालीन सहायता प्रणाली) के तहत रुद्रप्रयाग जिले में भी इसकी शुरूआत कर दी गई है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे ने अवगत कराया है कि जन सामान्य को विभिन्न आपातकालीन परिस्थियों में त्वरित सहायता उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से गृह मंत्रालय भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना इमरजेंसी रिस्पॉस सिस्टम डायल 112 के अंतर्गत विभिन्न आपातकालीन नंबर जैसे पुलिस सेवा (100), फायर सेवा (101), महिला हेल्प लाईन सेवा (1090) को डायल 112 सेवा में एकीकृत किया गया है। पहले हर इमरजेंसी सेवा के लिए एक अलग-अलग नंबर डायल करना पड़ता था। उन्होंने बताया कि देशभर में आपातकालीन स्थिति से बेहतर तरीके से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने “एक देश एक आपातकालीन नंबर” लॉन्च किया है। अब केवल 112 डायल करके किसी भी इमरजेंसी सुविधा का लाभ लिया जा सकता है।
किसी भी इंमरजेंसी के लिए अब केवल 112 नंबर करें डायल, रूद्रप्रयाग जिले में हुई शुरुआत
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड न्यूज / रुद्रप्रयाग
किसी भी इंमरजेंसी के लिए अब केवल 112 नंबर डायल करना होगा। इसके बाद बहुत ही कम समय में पुलिस की सहायता उपलब्ध हो जाएगी। इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम (आपातकालीन
सहायता प्रणाली) के तहत रुद्रप्रयाग जिले में भी इसकी शुरूआत कर दी गई है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे ने अवगत कराया है कि जन सामान्य को विभिन्न आपातकालीन परिस्थियों में त्वरित सहायता
उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से गृह मंत्रालय भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना इमरजेंसी रिस्पॉस सिस्टम डायल 112 के अंतर्गत विभिन्न आपातकालीन नंबर जैसे
पुलिस सेवा (100), फायर सेवा (101), महिला हेल्प लाईन सेवा (1090) को डायल 112 सेवा में एकीकृत किया गया है। पहले हर इमरजेंसी सेवा के लिए एक अलग-अलग नंबर डायल करना पड़ता था।
उन्होंने बताया कि देशभर में आपातकालीन स्थिति से बेहतर तरीके से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने "एक देश एक आपातकालीन नंबर" लॉन्च किया है। अब केवल 112 डायल करके
किसी भी इमरजेंसी सुविधा का लाभ लिया जा सकता है।