दस्तक पहाड न्यूज  / अगस्त्यमुनि थाना अगस्त्यमुनि पुलिस ने शराब तस्करी कर रहे 02 स्थानीय व 01 नेपाली सहित कुल 03 युवकों को आज गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार थाना अगस्त्यमुनि पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध शराब तस्करी कर रहे व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किये गये हैं।

Featured Image

मु0अ0सं0 18/2023 धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम के तहत अभियुक्त हरीश कुमार पुत्र शेरी लाल निवासी ग्राम राऊलैंक, प0वृ0 कालीमठ, तहसील ऊखीमठ जिला रूद्रप्रयाग के कब्जे से 14 बोतल अवैध शराब व सचिन कुमार पुत्र रमेश लाल निवासी ग्राम राऊलैंक, प0वृ0 कालीमठ, तहसील ऊखीमठ जिला रुद्रप्रयाग के कब्जे से 14 बोतल अवैध शराब के साथ पकड़ा। वही अभियुक्त सूरज बुढ़ा पुत्र मान सिंह बुढ़ा ग्राम छायानाथ रारा वार्ड नम्बर 11 पोस्ट गमगढी थाना जीप्रका जिला मुगु, नेपाल हाल मजदूर गौरीकुण्ड के कब्जे से 14 बोतल अवैध शराब पकड़ी गई है। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध निरन्तर अभियान जारी है। अब तक जनपद पुलिस के स्तर से प्रचलित यात्रा काल में अवैध शराब तस्करी के 27 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं, जिनमें कुल 35 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। कुल 832 बोतल अवैध शराब की बरामद हुई है, जिसकी अनुमानित कीमत रूपये 540800 है।