अष्टादश महापुराण की तैयारियाँ पूर्ण, 19 जून को प्रातः कलश यात्रा के साथ पहुँचेंगे 18 पुराण, समिति ने अगस्त्य मंदिर में भोग पूजा कर माँगा आशीर्वाद
1 min read18/06/2023 4:23 pm
हरीश गुसाई / अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड न्यूज- खेल मैदान अगस्त्यमुनि में सोमवार से होने वाले विश्वमंगलम महायज्ञ एवं अष्टादश महापुराण को लेकर आयोजन समिति ने अपनी सभी तैयारियां पूर्ण कर दी हैं। दूर दूर से आचार्यगण भी पहुंचने लगे हैं। आयोजन समिति ने मुख्य पाण्डाल में आचार्यगणें के साथ एक बैठक का भी आयोजन किया। जिसमें सभी आचार्यगणों को अष्टादश पुराण सम्बन्धित जिम्मेदारियों को बांटा गया। कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए आयोजन समिति के संयोजक हर्षवर्धन बेंजवाल ने बताया कि 51 वर्षों के बाद होने वाले इस महाअनुष्ठान को लेकर सभी में भारी उत्साह है। 19 जून को प्रातः आठ बजे जलकलश यात्रा पुराना देवल से प्रारम्भ होगी। जो श्री अगस्त्य मन्दिर से होते हुए दयाल कुटी से अष्टादश पुराण धर्मग्रन्थों को आदर सहित साथ लेकर आयोजन स्थल पर पहुंचेगी। जहां आचार्यगण विधिवत धर्मग्रन्थों की पूजा अर्चना कर उन्हें यथोचित स्थान पर विराजमान करेंगे। बताया कि कथा वाचन आचार्य बृजमोहन सेमवाल की अगुवाई तथा डॉ त्रिलोचन भट्ट की देखरेख में सम्पन्न होगा। वहीं महायज्ञ प्रधान आचार्य डॉ नन्दकिशोर भट्ट एवं उप आचार्य देवी प्रसाद वशिष्ट की देखरेख में सम्पन्न होगा। आचार्य डॉ त्रिलोचन भट्ट, आचार्य बृजमोहन वशिष्ठ एवं डॉ नन्दकिशोर भट्ट ने महाअनुष्ठान के आयोजन के लिए समिति का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आचार्य और यजमानों के संयुक्त प्रयासों से यह महायज्ञ सफलतापूर्वक सम्पन्न होगा। निश्चित ही यह महाअनुष्ठान जिस ध्येय से आयोजित हो रहा है, अवश्य ही सफल सिद्ध होगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष धीरसिंह नेगी तथा सचिव चन्द्र सिंह नेगी ने समिति के सभी सदस्यों द्वारा अब तक दिए गये सहयोग के लिए आभार जताते हुए आशा व्यक्त की कि महाअनुष्ठान के दौरान भी सभी सदस्य इसी प्रकार सहयोग करते रहेगें। बैठक का संचालन आचार्य गंगाराम सकलानी द्वारा किया गया। इससे पूर्व आयोजन समिति ने आज प्रातः मुनि अगस्त्य महाराज के मन्दिर में पूजा अर्चना कर महायज्ञ की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा तथा पूज देकर भोग चढ़ाया। इस अवसर पर आयोजन समिति के संयोजक श्रीमती शाकम्बरी देवी, कोषाध्यक्ष दिग्पाल नेगी, चन्द्र सिंह रावत, देवी प्रसाद भट्ट, ललितमोहन भट्ट, ममंद अध्यक्षा सर्वेश्वरी दवी गुसाईं, माधुरी नेगी, कुसुम भट्ट, राजेश बगवाड़ी, हरीश गुसाईं, विजयपाल राणा, शशि सेमवाल, रोबिन चौधरी, श्रीनन्द जमलोकी, भूपेन्द्र बेंजवाल, ओमप्रकाश बेंजवाल, आचार्य कृष्णानन्द नौटियाल सहित कई आचार्य गण मौजूद रहे।
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
अष्टादश महापुराण की तैयारियाँ पूर्ण, 19 जून को प्रातः कलश यात्रा के साथ पहुँचेंगे 18 पुराण, समिति ने अगस्त्य मंदिर में भोग पूजा कर माँगा आशीर्वाद
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129