दीपक बेंजवाल  / अगस्त्यमुनि दस्तक पहाड न्यूज- चारधाम यात्रा में जहाँ आस्था का सैलाब उमड़ रहा है वही इसकी आड़ में शराब की अवैध तस्करी भी धड़ल्ले से हो रही है। शराब तस्कर अवैध शराब बेचने के लिए अब नये नये हथकंडे अपना रहे। पिछले कुछ समय से पकड़े जा रहे नेपाली मूल के नागरिक पिट्ठू बैगों में भर भरकर शराब की बोतल ले जा रहे थे, जिन्हे पुलिस टीमों ने भी पकड़ा वही अब तेल के खाली टीमों में शराब भरकर ऊपर से नयी सील लगाकर भी सप्लाई हो रही है। लेकिन आज रूद्रप्रयाग में तस्करों का एक अजब गजब कारनामा

Featured Image

सामने आया। सुबह सवेरे रूद्रप्रयाग के डाट पुल पर सब्जी के 6 बोरे बड़ी देर तक सड़क के किनारे पड़े थे। बताया जा रहा है इन बोरो को सोनप्रयाग मार्ग पर जाना था। इन्हे ले जाने वाले ट्रक का इंतजार कर रहे थे। काफी देर बाद स्थानीय लोगो को इन बोरो पर शक हुआ तो इन्हे खोला गया जिसमें मैकडॉवल की 45 बोतल बरामद हुई। सब्जी के इन बोरों में शराब कहाँ से आई है इसका पता अभी नहीं चला है। वही स्थानीय निवासी और भाजपा नेता विजय कप्रवान ने इस प्रकार की घटनाओं को पहाड़ के लिए चिन्ताजनक बताते हुए उचित कार्यवाही के साथ सब्जी के ट्रकों की भी जांच की करने को कहा है। वही पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल ने बताया की डाटपुल में सब्जी के बोरे में शराब मिलने पर जाँच के आदेश दिए गए है, सीसीटीवी के जरिए दो संदिग्धों की पहचान हुई है जिनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया की प्रचलित चारधाम यात्रा काल में अब तक रुद्रप्रयाग पुलिस के द्वारा 41 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 1400 बोतल अवैध शराब की बरामदगी की है, जिसका अनुमानित मूल्य ₹ 8 लाख से अधिक है।