दस्तक पहाड न्यूज  / गौरीकुंड  केदारनाथ धाम में पैदल यात्रा मार्ग पर लगातार बारिश जारी है। मौसम को देखते हुए यात्रा को रोक दिया गया है। यहाँ 5 हजार यात्री सोनप्रयाग तो 3 हजार यात्री गौरीकुंड में रोके गए हैं। आज रविवार सुबह से केदरनाथ धाम सहित पैदल यात्रा मार्ग पर जमकर बारिश होती रही जिससे गाड गदेरे उफान पर है। ऐहतियातन पैदल मार्ग पर यात्रा को रोक दिया गया। यात्रा मार्ग पर छेड़ी गदेरे में भारी पानी आने से आवाजाही बाधित रही। वही आज सुबह यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग गौरीकुण्ड मार्ग पर चल

Featured Image

रही शटल सेवा की गाड़ियों में पत्थर के बोल्डर गिरने से नुकसान की खबर है। एक शटल वाहन संख्या UK13TA 0508 पर पत्थर गिरने के कारण वाहन चालक की मौत हो गई है। रुद्रप्रयाग निवासी मृतक वाहन चालक का नाम जगमोहन सिंह बिष्ट पुत्र गोविंद सिंह है, जिसके बाद पुलिस व डीडीएमओ की टीम मौके पर पहुची व रेस्क्यू कार्य शुरू किया। गौरीकुण्ड और गुप्तकाशी में बरसाती पानी लाॅजों के अंदर घुस गया, जिससे वहाँ रखा अधिकांश सामान खराब हो गया हालाँकि किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। केदरानाथ धाम में भी बारिश लगातार जारी है। बारिश का पानी बैस कैम्प की कई दुकानों में घुस गया, जिससे स्थानीय दुकानदारों के साथ यात्रियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय दुकानदारों ने पैदल मार्ग पर दुकानों के समीप ईंटों के वाटर ब्रैकर और नालियाँ बनाने की मांग की है।वहीं इस बारिश को देखते हुए यात्रियों को सुरक्षित जगह पर रोका गया है। अब कल मौसम साफ होने पर यात्रा शुरू होगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जनपद रुद्रप्रयाग के निचले क्षेत्र से लेकर श्री केदारनाथ धाम तक निरन्तर भारी बारिश हो रही है। यात्रा के पैदल पड़ावों पर तैनात पुलिस बल, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, टीमों के द्वारा भारी बारिश के बीच यात्रा मार्ग पर चल रहे श्रद्धालुओं को रास्ता पार कराया जा रहा है। कुछेक स्थानों जैसे छौड़ी गधेरे पर ऊपर से आ रहे पानी द्वारा किसी समय वृहद झरने का रूप लिया जा रहा है, ऐसी स्थति में श्रद्धालुओं को कुछ देर सुरक्षित जगह पर रोककर पानी कम होने पर पार कराया जा रहा है। पैदल मार्ग पर स्थित छौड़ी गधेरे, महादेव फाल व अन्य संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस व डीडीआरएफ की टीमें नियुक्त रहकर श्रद्धालुओं को सुगमता के साथ इन स्थानों से पार करा रहे हैं। पैदल मार्ग पर गिरने वाले मलबा पत्थर इत्यादि को सम्बन्धित विभाग द्वारा साफ किया जा रहा है। रुद्रप्रयाग पुलिस ने केदारनाथ धाम के लिए जनपद के विभिन्न कस्बों में पहुंच चुके श्रद्धालुओं से जो जहां पर है वहीं पर सुरक्षित जगह पर होटल या कमरा लेकर रुकने की अपील की जा रही है।