दस्तक पहाड न्यूज  / रुद्रप्रयाग  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सौजन्य से राष्ट्रीय दृष्टिविहीनता कार्यक्रम के अंतर्गत विवेकानंद नेत्रालय, रामकृष्ण मिशन आश्रम, किशनपुर देहरादून द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग में माह जुलाई में 05 निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एचसीएस मर्तोलिया ने बताया कि 02 जुलाई को भाणाधार रुद्रप्रयाग स्थित विवेकानंद विजन सेंटर में, 09 जुलाई को श्री रामकृष्ण विवेकानंद सेवा आश्रम

Featured Image

गुप्तकाशी में, 15 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में, 23 जुलाई को श्री रामकृष्ण विवेकानंद सेवा आश्रम गुप्तकाशी व 26 जुलाई, 2023 को विवेकानंद विजन सेंटर भाणाधार, रुद्रप्रयाग में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अपने क्षेत्र की आशा कार्यकत्री, एएनएम, एचवी, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।