गौचर प्रतिक्षालय में पुलिस ने पकड़ा ढाई लाख की चोरी का आरोपी, रूद्रप्रयाग के इशाला गाँव का है निवासी
1 min read01/07/2023 9:08 pm
दस्तक पहाड न्यूज / कर्णप्रयाग
घर में हुई चोरी का कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस ने खुलासा करते हुए चोरी के गहने व नगदी के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। बीते रविवार श्रीमती दिव्या कनवासी पत्नी श्री प्रशान्त कनवासी निवासी गौचर के द्वारा कोतवाली कर्णप्रयाग पर आकर तहरीर दी गयी की दिनांक 14-06-2023 से 23-06-2023 तक वह अपने परिवार के साथ घर से बाहर थी इस दौरान उनके घर में अज्ञात चोरों ने उनके सोनें के आभूषण मंगल सूत्र,अंगूठी व नथ चोरी कर लिये हैं। जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 2,50,000 रूपये है। उक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली कर्णप्रयाग पर मु0अ0सं0- 29/23 धारा-380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
Advertisement

Advertisement

पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल महोदय द्वारा उक्त मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित कुमार सैनी व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्णप्रयाग बृजमोहन राणा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा शनिवार को आईटीबीपी गौचर के पास बने प्रतिक्षालय से सुमित खत्री पुत्र कुलदीप सिंह खत्री निवासी ग्राम इशाला थाना व जिला-रुद्रप्रयाग हाल निवासी मोहिनी लॉज कर्णप्रयाग जिला-चमोली को चोरी किये गये शत-प्रतिशत माल सहित गिरफ्तार किया गया। जिसे वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
Read Also This:
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
गौचर प्रतिक्षालय में पुलिस ने पकड़ा ढाई लाख की चोरी का आरोपी, रूद्रप्रयाग के इशाला गाँव का है निवासी
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









