अगस्त्यमुनि में बन्द पड़ी आईटीआई खोलने के लिए नागरिक मंच ने की मांग, डीएम को भेजा ज्ञापन
1 min read02/07/2023 2:03 pm
हरीश गुसाई / अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। अगस्त्यमुनि में बन्द पड़ी आईटीआई को खुलवाने के लिए स्थानीय नागरिकों ने पहल की है। नागरिक मंच के बैनर तले स्थानीय जनता ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर बन्द पड़ी आईटीआई को बेड़ूबगड़ स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में खोलने का प्रस्ताव दिया है। नागरिक मंच के अध्यक्ष हरीश गुसाईं ने बताया कि वर्ष 2011-12 में तत्कालीन भाजपा सरकार ने अगस्त्यमुनि में एक आईटीआई खोलने की घोषणा की थी। जिसके बाद अगस्त्यमुनि के वार्ड सं0 सात में सिल्ली तोक में किराये के भवन पर आईटीआई को खोला गया था। परन्तु वर्ष 2019 में मकान मालिक द्वारा भवन वापस लेने के निर्णय के बाद से आईटीआई को रूद्रप्रयाग आईटीआई में शिफ्ट कर दिया गया। तब से अगस्त्यमुनि की आईटीआई रूद्रप्रयाग में ही चल रही है। वर्तमान में अगस्त्यमुनि के वार्ड सौड़ी के अन्तर्गत बेड़ूबगड़ में राजकीय प्राथमिक विद्यालय छात्र संख्या शून्य होने के कारण बन्द हो चुका है। इस प्राथमिक विद्यालय में अगर आईटीआई खोला जाय तो स्थानीय युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए अन्य शहरों की ओर नहीं भागना पड़ेगा। इस आईटीआई के निर्माण एवं संचालन में बेड़ूबगड़ स्थित जल विद्युत परियोजना रिन्यू पावर प्रा0लि0 की मदद भी ली जा सकती है। ज्ञापन में व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण, नपं सभासद भूपेन्द्र राणा, प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष विक्रम नेगी, व्यापार संघ के प्रदेश संगठन मंत्री शत्रुघ्न नेगी, गजेन्द्र रौतेला, सनोज सिंह, सौरव बिष्ट, कमलेश जमलोकी, राजेन्द्र सिंह नेगी, जितेन्द्र रावत, उमा कैन्तुरा, विश्वनाथ, विनीता रौतेला, विश्वनाथ, पंकज पुरोहित सहित कई लोगों के हस्ताक्षर थे।
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
अगस्त्यमुनि में बन्द पड़ी आईटीआई खोलने के लिए नागरिक मंच ने की मांग, डीएम को भेजा ज्ञापन
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129