नई दिल्लीः मानसूनी सीजन में आखिरकार पैन कार्डधारकों पर दुखों का पहाड़ टूट गया, जिससे करोड़ों लोगों की नींद हराम लोना लाजमी है। सरकार ने पहले ही पैन को आधार कार्ड से लिंक कराने की तारीख तय कर रखी थी, लेकिन लापरवाह लोगों को अब भारी पड़ गया है। अगर आपने पैन को आधार कार्ड से लिंक करा लिया तो सही है, जिन्होंने 30 जून क यह काम नहीं करवाया उन्हें अब दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।अब आपका पैन कार्ड होना या ना होना बेकार है। इसकी वजह की इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से पैन कार्डधारकों के ऊपर तगड़ी कार्रवाई की गई है, जो हर किसी होश उड़ान के लिए काफी है। सरकार ने इसके लिए पहले ही 30 जून 2023 आखिरी दिन तय किया था।

Featured Image

फटाफट कराएं यह काम पैन को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराने वाले लोगों को बड़ा झटका लगा है। सरकार ने ऐसे पैन कार्ड को निष्क्रिय कर दिया है, जिनका आधार कार्ड से लिंक नहीं है। अगर आप भी इस क्लब में शामिल हैं तो अब कई जरूरी काम बीच में लटक गए हैं। पैन कार्ड बेजान होने से अब आप किसी भी सेवा का फायदा नहीं ले सकेंगे। इतना ही नहीं अपना आयकर रिटर्न भी दाखिल नहीं करा सकेंगे। इसके लिए पहले आपको पैन कार्ड सक्रिय कराहना होगा। अगर आपका पैन कार्ड भी निष्क्रिय हो गया है तो फिर चिंता ना करें और इसे जल्द एक्टिव कराने पर विचार करें। पैन कार्ड को एक्टिव कराने के लिए आपको काफी समय लगेगा, जिसके लिए पहले कुछ जरूरी शर्तों को जानना होगा। पैन कार्ड एक्टिव कराने पर देना पड़ेगा इतना जुर्माना आधार कार्ड से पैन को लिंक नहीं कराने वाले लोगों की दिक्कतें काफी बढ़ गई हैं। पैन कार्ड एक्टिव कराने के लिए 1000 रुपये का चार्ज देना होगा। इसके बाद अथॉरिटी को आधार कार्ड की सूचना देने की जरूरत होगी। इससे 30 दिन के अंदर आपका पैन कार्ड फिर से मान्य हो सकेगा। इस हिसाब से आप एक महीने तक बिना पैन कार्ड के ही रहेंगे। इस हिसाब से आपके सभी वित्तीय काम तो हो नहीं सकेंगे।