जानकी देवी की बहादुरी को सलाम, गुलदार से भिड़ी और बचा दी दो जान
1 min read
06/07/20232:19 pm
दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज- चारापत्ती के लिए जंगल गई फलई गांव की 62 वर्षीय जानकी देवी ने बृहस्पतिवार सुबह गुलदार के साथ हुए संघर्ष में बहादुरी से भिड़कर अपनी और अपनी बहू पूनम की जान बचा दी। हालांकि इस संघर्ष में जानकी देवी को भी गहरी चोटें लगी है लेकिन उनकी बहादुरी से दो जाने बच गई।
सीएचसी अगस्त्यमुनि में जानकी देवी का इलाज करते चिकित्सक
जानकारी के अनुसार रोज की तरह फलई गांव की 62 वर्षीय जानकी देवी धर्म पत्नी सते सिंह राणा 32 वर्षीय अपनी बहू पूनम धर्मपत्नी केशर सिंह राणा के साथ रायड़ी और पावर प्रोजेक्ट के बीच लगे गांव के जंगल में चारापत्ती लाने गई। लेकिन वहाँ घात लगाए गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले ने उन्हें चौका दिया लेकिन बाद में खुद को सम्हालते हुए जानकी देवी हिम्मत दिखाते हुए गुलदार से भिड़ गई। लंबे समय तक चले इस संघर्ष में लहूलुहान होने के बाद भी जानकी देवी ने दरांती से वार कर गुलदार को भी बुरी तरह से घायल कर दिया, लेकिन गुलदार कई बार वापस लौटकर हमला करता रहा, लेकिन जानकी देवी की बहादुरी के आगे टिक नही सका और भागने पर मजबूर हो गया। हलांकि इस खूनी संघर्ष में जानकी देवी का सिर जगह जगह से फट गया और बड़ी मात्रा में खून भी बहा लेकिन इस सब के बावजूद वो खुद की और अपनी बहू की जान बचाने में सफल हुई। बाद में हो हल्ला मचने पर फलई गांव के ग्रामीण हरीश गुसांई, पूर्व प्रधान महेंद्र राणा, विजय भट्ट, रिन्यू पावर प्रोजेक्ट के जनसंपर्क अधिकारी पृथ्वीपाल रावत, रघुवीर, हरीश लाल घायल जानकी देवी को सीएचसी अगस्त्यमुनि लाए। जहाँ सर्जन वैभव कुमार द्वारा महिला के सिर टांके लगाए गए। इलाज के बाद महिला की हालात स्थिर बताई है। इधर सीएचसी अगस्त्यमुनि के चिकित्साधीक्षक डाक्टर विशाल सिंह ने बताया कि महिला के सिर पर गंभीर चोटे है, बड़ी मात्रा में खून भी बहा है, ब्रैन इंजरी को देखते हुए ऐहतियातन सीटी स्कैन के लिए आगे रैफर कर दिया गया है।
ग्रामीणों की सूचना पर उत्तरी जखोली रेंज के वनक्षेत्राधिकारी पूर्ण सिंह रावत महिला का हालचाल पूछने सीएचसी पहुँचे। उन्होंने बताया कि हमले की सूचना उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है, घायल को नियमानुसार उचित मुआवजा दिया जाएगा।। वही ग्रामीणों ने वनक्षेत्राधिकारी से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने और उसे आदमखोर घोषित करने की मांग की है। जिस पर वनक्षेत्राधिकारी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि घायल गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में फोरेस्ट गश्त बढ़ाने के साथ ट्रैप कैमरे लगाकर लोकेशन ट्रैक किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जानकी देवी की बहादुरी को सलाम, गुलदार से भिड़ी और बचा दी दो जान
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज- चारापत्ती के लिए जंगल गई फलई गांव की 62 वर्षीय जानकी देवी ने बृहस्पतिवार सुबह गुलदार के साथ हुए संघर्ष में बहादुरी से भिड़कर अपनी और
अपनी बहू पूनम की जान बचा दी। हालांकि इस संघर्ष में जानकी देवी को भी गहरी चोटें लगी है लेकिन उनकी बहादुरी से दो जाने बच गई।
[caption id="attachment_31854" align="aligncenter" width="1280"] सीएचसी अगस्त्यमुनि में जानकी देवी का इलाज करते चिकित्सक[/caption]
जानकारी के अनुसार रोज की तरह फलई गांव की 62 वर्षीय जानकी देवी धर्म पत्नी सते सिंह राणा 32 वर्षीय अपनी बहू पूनम धर्मपत्नी केशर सिंह राणा के साथ रायड़ी और
पावर प्रोजेक्ट के बीच लगे गांव के जंगल में चारापत्ती लाने गई। लेकिन वहाँ घात लगाए गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले ने उन्हें चौका दिया लेकिन
बाद में खुद को सम्हालते हुए जानकी देवी हिम्मत दिखाते हुए गुलदार से भिड़ गई। लंबे समय तक चले इस संघर्ष में लहूलुहान होने के बाद भी जानकी देवी ने दरांती से
वार कर गुलदार को भी बुरी तरह से घायल कर दिया, लेकिन गुलदार कई बार वापस लौटकर हमला करता रहा, लेकिन जानकी देवी की बहादुरी के आगे टिक नही सका और भागने पर मजबूर
हो गया। हलांकि इस खूनी संघर्ष में जानकी देवी का सिर जगह जगह से फट गया और बड़ी मात्रा में खून भी बहा लेकिन इस सब के बावजूद वो खुद की और अपनी बहू की जान बचाने
में सफल हुई। बाद में हो हल्ला मचने पर फलई गांव के ग्रामीण हरीश गुसांई, पूर्व प्रधान महेंद्र राणा, विजय भट्ट, रिन्यू पावर प्रोजेक्ट के जनसंपर्क अधिकारी
पृथ्वीपाल रावत, रघुवीर, हरीश लाल घायल जानकी देवी को सीएचसी अगस्त्यमुनि लाए। जहाँ सर्जन वैभव कुमार द्वारा महिला के सिर टांके लगाए गए। इलाज के बाद महिला
की हालात स्थिर बताई है। इधर सीएचसी अगस्त्यमुनि के चिकित्साधीक्षक डाक्टर विशाल सिंह ने बताया कि महिला के सिर पर गंभीर चोटे है, बड़ी मात्रा में खून भी बहा
है, ब्रैन इंजरी को देखते हुए ऐहतियातन सीटी स्कैन के लिए आगे रैफर कर दिया गया है।
ग्रामीणों की सूचना पर उत्तरी जखोली रेंज के वनक्षेत्राधिकारी पूर्ण सिंह रावत महिला का हालचाल पूछने सीएचसी पहुँचे। उन्होंने बताया कि हमले की सूचना उच्च
अधिकारियों को भेज दी गई है, घायल को नियमानुसार उचित मुआवजा दिया जाएगा।। वही ग्रामीणों ने वनक्षेत्राधिकारी से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने और
उसे आदमखोर घोषित करने की मांग की है। जिस पर वनक्षेत्राधिकारी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि घायल गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में फोरेस्ट गश्त बढ़ाने के
साथ ट्रैप कैमरे लगाकर लोकेशन ट्रैक किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।