दस्तक पहाड न्यूज  / अगस्त्यमुनि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में बीए/बीएससी/बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में समर्थ पोर्टल पर प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों के सापेक्ष बीए/बीएससी/बीकॉम में प्रवेश हेतु प्रथम वरीयता सूची आज दिनांक 10 जुलाई 2023 को जारी की गई है, यह सूचना प्राचार्य डॉ सीताराम नैथानी एवं समर्थ पोर्टल नोडल अधिकारी डॉ के पी चमोली द्वारा दी गई। डॉ चमोली ने बताया कि वरीयता सूची का अवलोकनार्थ महाविद्यालय की वेबसाइट www.gpgcagastyamuni.org एवँ सूचना पट पर चस्पा की गयी है।

Featured Image

प्रथम वरीयता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले प्रवेशार्थी दिनांक 11जुलाई 2023 से 18 जुलाई 2023 तक प्रवेश लेना सुनिश्चित करें। निर्धारित समय तक प्रवेश न लेने पर समस्त जिम्मेदारी प्रवेशार्थी की होगी। प्रवेश के समय अभ्यर्थी को अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ उनकी स्वप्रमाणित छायाप्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य है प्रवेश के समय निम्न प्रमाण पत्रों को प्रस्तुत करना होगा।