नागरिक मंच अगस्त्यमुनि ने बंद पड़े प्राथमिक विद्यालयों में ITI खोलने की मांग, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने दिया समर्थन, जनहित में निर्णय ले सरकार
1 min read11/07/2023 3:35 pm
दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज- नागरिक मंच अगस्त्यमुनि की मांग पर अगर सरकार और उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षा विभाग सकरात्मक रूख अपनाता है तो क्षेत्र में आई टी आई करने की इच्छा रखने वाले नौनिहालों के लिए शीघ्र ही खुशखबरी मिल सकती है। बता दें रूद्रप्रयाग जनपद में अगस्त्यमुनि ऐजुकशन हब के रूप में जाना जाता है, संपूर्ण जनपद से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राए यहाँ पढ़ाई के लिए आते है। लेकिन वर्ष 2011 में खुला आईटीआई भवन न होने कारण 2019 में बंद हो गया। जिस कारण तकनीकी शिक्षा के लिए यहाँ नौनिहालों को बाहर पलायन करना पड़ता है। युवाओं के भविष्य को देेखते हुए नागरिक मंच इस मुद्दे पर मुहिम चला रहा है। पक्ष और विपक्ष के सभी नेताओं से मुलाकात कर वो अपना मांग रख रहा है। वही नागरिक मंच और केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत की मांग को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने अपना समर्थन देते हुए कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री से जनहित में अगस्त्यमुनि में आईटीआई खोलने के लिए पत्र लिखकर अनुरोध किया है। उन्होंने पत्र में आईटीआई संचालन के लिए नगर पंचायत क्षेत्र अगस्त्यमुनि में छात्र संख्या शून्य होने के कारण बंद हो गए रा० प्रा० विद्यालय बेडूबग्गड़, – रा०प्रा० विद्यालय धान्यू और रा० प्रा० विद्यालय सिद्धनगर में औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र (आई०टी०आई) संचालित करने को कहा है। यहाँ पर्याप्त स्थान उपलब्ध है यदि उपरोक्त में से किसी भी स्थान पर औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र (आई0टी0आई) का संचालन होता है तो यह राजकीय सम्पत्ति का सदुपयोग होगा ।
Advertisement

नागरिक मंच अगस्त्यमुनि के अध्यक्ष हरीश गुसाई और सचिव गजेंद्र रौतेला ने बताया कि, 2011-2012 में अगस्त्यमुनि में खुला औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र (आई0टी0आई) वर्ष 2019 में संचालन हेतु उपयुक्त स्थान न मिलने के कारण बंद हो गया था। जिसे औद्योगिक प्रशिक्षण का सपना देखने वाले नौनिहालों को बड़ा आघात पहुँचा था। लेकिन अब फौरी तौर पर सरकार निर्णय लेती है तो निराश युवाओं की उम्मीद को बल मिल सकता है।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
नागरिक मंच अगस्त्यमुनि ने बंद पड़े प्राथमिक विद्यालयों में ITI खोलने की मांग, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने दिया समर्थन, जनहित में निर्णय ले सरकार
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129