दीपक बेंजवाल  / दस्तक पहाड न्यूज  अगस्त्यमुनि - भारी बारिश के कारण इंसान हो या बेजुबान हर कोई परेशान है, खासकर केदारघाटी बीते दिनों से जनजीवन बेहद प्रभावित हो रखा है। दरकती चट्टान, टूटी सड़कें और घायल होने वालों के लिए रात दिन जनपद रुद्रप्रयाग की पुलिस मददगार बनकर खड़ी है।

Featured Image

बृहस्पतिवार शाम को अगस्त्यमुनि के पुरानादेवल में पानी से लबालब हुई सड़क से फिसलकर एक बेजुबान मंदाकिनी नदी में गिर गया। बारिश के चलते इस घटना का पता नहीं लगा, बाद में कुछ स्थानीय युवकों ने बैल को नदी में गिरा हुआ पाया। तब स्थानीय निवासी अनिल जिरवाण, धीरसिंह नेगी और स्थानीय युवा जान जोखिम में डालकर उसे किसी तरह नदी के उफनते बहाव से बचाकर तट पर लाए। अंधेरा होने के कारण उसे ऊपर नहीं लाया जा सका। शुक्रवार सुबह एकबार फिर से बेजुबान को नदी से निकालने की कोशिश शुरू हुई। स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना अगस्त्यमुनि थाना पुलिस को दी जिस पर थाना प्रभारी सदानन्द पोखरियाल के नेतृत्व मौके पर पहुँची अगस्त्यमुनि थाना पुलिस के टीम ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर घायल बेजुबान को बचा लिया। स्थानीय निवासी अनिल जिरवाण और विश्वमंगलम महायज्ञ समिति के अध्यक्ष धीर सिंह नेगी ने थाना प्रभारी सदानन्द पोखरियाल समेत पूरी रेस्क्यू टीम का आभार प्रकट किया। रेस्क्यू के बाद स्थानीय निवासियों द्वारा घायल बेजुबान का इलाज किया गया।