गाँव से पढ़ी रीना ने बढ़ाया रूद्रप्रयाग जिले का मान, UKPSC की पटवारी, फॉरेस्ट गार्ड समेत तीन परीक्षाएं की उत्तीर्ण
1 min read14/07/2023 10:33 pm
दीपक बेंजवाल / दस्तक पहाड़ न्यूज
बेटियां शुभकामनाएं हैं। बेटियां पावन दुआएं हैं। अजहर हाशमी की इस कालजयी रचना को पहाड़ की बेटियां सत्य के रूप में परिवर्तित कर रही हैं। हमारी बेटियां अपने आत्मविश्वास व हौसले से समाज के हर क्षेत्र में सफलता की नई कहानियां लिख रही हैं। इन सफल कहानियों ने अभिभावकों और समाज की सोच को बदलने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। आज हम आपको राज्य की ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसका चयन तीन तीन प्रतियोगी परीक्षाएं में हुआ है। उत्तीर्ण कर अपने सपनों को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के रूद्रप्रयाग जिले के जखोली विकासखण्ड क्षेत्र के ग्रामपंचायत धारकोट की रहने वाली रीना कैंतुरा की, जिन्होंने उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पटवारी, फारेस्ट गार्ड एवं कनिष्ठ सहायक की परीक्षा पास कर चयन पाया है।
Advertisement

आपको बता दें कि एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली रीना के पिता प्राइवेट नौकरी करते हैं जबकि उनकी मां एक कुशल गृहिणी हैं। रीना ने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने गांव से ही प्राप्त की है। मून लाईट पब्लिक स्कूल धारकोट से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत उन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा जूनियर हाईस्कूल पाण्डवथली एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज तैला सिलगढ़ से उत्तीर्ण की है। तदोपरांत उन्होंने अगस्त्यमुनि व डीएवी कॉलेज देहरादून से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी शुरू कर दी। उनकी कड़ी मेहनत और लगन का ही परिणाम है कि उन्होंने तीन तीन प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित की है। बताते चलें कि रीना आगे भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर के PCS अधिकारी बनना चाह रही है ताकि सरकारी नोकरी में रहते हुए आम जन की सेवा कर सके। रीना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरूजनों को दिया है।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
गाँव से पढ़ी रीना ने बढ़ाया रूद्रप्रयाग जिले का मान, UKPSC की पटवारी, फॉरेस्ट गार्ड समेत तीन परीक्षाएं की उत्तीर्ण
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129