सड़क बंद होने पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के यात्री विश्राम गृहों में निशुल्क ठहर सकेंगे यात्री
1 min read18/07/2023 9:53 pm
रुद्रप्रयाग । चारधाम यात्रा के दौरान मानसून के मौसम में मार्ग बाधित होने की स्थिति में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के यात्रा मार्गो पर स्थित विश्रामगृह तीर्थयात्रियों को आवास हेतु निशुल्क उपलब्ध रहेंगे।बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में मानसून काल में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु/ तीर्थयात्री श्री बदरीनाथ व श्री केदारनाथ धाम की यात्रा पर जा रहे हैं। भारी वर्षा के कारण कई बार सड़क मार्ग बाधित हो जा रहे हैं। ऐसी परिस्थितियों में कतिपय श्रद्धालुओं/ तीर्थ यात्रियों को आवास इत्यादि की असुविधाओं का भी सामना करना पड़ता है।
बीकेटीसी अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भी निर्देश हैं कि बरसात के दौरान सड़क बाधित होने पर तीर्थयात्रियों की हर संभव मदद की जाए। कहा कि श्री बदरीनाथ व केदारनाथ यात्रा के दौरान मार्ग बाधित होने पर तीर्थयात्रियों को आवास संबंधी दिक्कत न हो इसके लिए मंदिर समिति ने यह कदम उठाया है। आदेश के मुताबिक सड़क बाधित होने पर यात्रा मार्गों पर स्थित बीकेटीसी के सभी विश्राम गृहों में अग्रिम आदेशों तक श्रद्धालुओं/ तीर्थयात्रियों को निःशुल्क आवास सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
सड़क बंद होने पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के यात्री विश्राम गृहों में निशुल्क ठहर सकेंगे यात्री
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129