दो दिन अगस्त्यमुनि में फिर पकड़ी गई अवैध शराब, 14 बोतलों को अवैध गौरीकुंड ले जा रहा था नेपाली मूल का अभियुक्त
1 min read
18/07/202310:25 pm
दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज- केदारनाथ यात्रा मार्ग पर अवैध रूप से बेची जाने वाली शराब के खिलाफ रूद्रप्रयाग जनपद पुलिस लगातार कार्यवाही जारी है। मंगलवार को अगस्त्यमुनि पुलिस द्वारा 14 बोतल अवैध शराब के साथ एक नेपाली मूल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया ।
थाना प्रभारी अगस्त्यमुनि सदानन्द पोखरियाल केे नेतृत्व में थाना अगस्त्यमुनि पुलिस द्वारा निरन्तर अवैध शराब एवं नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। थाना अगस्त्यमुनि पुलिस की रूूटीन चेकिंग के दौरान नेपाली मूल के एक व्यक्ति लोकेश बोहरा पुत्र श्री मन बहादुर बोहरा ग्राम चुमचोर जिला जुमला अंचल करनाली नेपाल के कब्जे से 14 बोतल अवैध शराब बरामद की गयी है। जिसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। बता दें गौरीकुंड सोनप्रयाग में शराब का अवैध कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। वहाँ के शराब तस्कर और व्यवसायी अगस्त्यमुनि से शराब की खरीद कर लोकल बसों में अलग-अलग सवारी बनकर सफर करते है। वो शराब ले जाने के लिए अलग अलग तरीको का इस्तेमाल करते है।
अगस्त्यमुनि थाना पुलिस लगातार ऐसे तस्करों की धरपकड़ करती है। दो दिन पूर्व रविवार को 9 पेटी अवैध शराब का परिवहन कर रहे 2 अभियुक्तों को अगस्त्यमुनि थाना प्रभारी सदानन्द के नेतृत्व में गिरफ्तार किया। पुलिस ने वाहन संख्या UK 07FG 2216 वैगनार कार में सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से इस वाहन में रखी 09 पेटी अंग्रेजी शराब (मैकडॉवेल नम्बर वन व्हिस्की) बरामद होने पर दो को गिरफ्तार किया गया।
इस वर्ष के यात्रा काल में अब तक रुद्रप्रयाग पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कुल 38 मुकदमों में 60 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 1304 बोतल शराब की बरामदगी की गयी है, बरामद हुई शराब का अनुमानित मूल्य 8,47,600 है।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
दो दिन अगस्त्यमुनि में फिर पकड़ी गई अवैध शराब, 14 बोतलों को अवैध गौरीकुंड ले जा रहा था नेपाली मूल का अभियुक्त
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज- केदारनाथ यात्रा मार्ग पर अवैध रूप से बेची जाने वाली शराब के खिलाफ रूद्रप्रयाग जनपद पुलिस लगातार कार्यवाही जारी है। मंगलवार को
अगस्त्यमुनि पुलिस द्वारा 14 बोतल अवैध शराब के साथ एक नेपाली मूल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया ।
थाना प्रभारी अगस्त्यमुनि सदानन्द पोखरियाल केे नेतृत्व में थाना अगस्त्यमुनि पुलिस द्वारा निरन्तर अवैध शराब एवं नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों के
विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। थाना अगस्त्यमुनि पुलिस की रूूटीन चेकिंग के दौरान नेपाली मूल के एक व्यक्ति लोकेश बोहरा पुत्र श्री मन बहादुर बोहरा ग्राम
चुमचोर जिला जुमला अंचल करनाली नेपाल के कब्जे से 14 बोतल अवैध शराब बरामद की गयी है। जिसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। बता दें
गौरीकुंड सोनप्रयाग में शराब का अवैध कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। वहाँ के शराब तस्कर और व्यवसायी अगस्त्यमुनि से शराब की खरीद कर लोकल बसों में अलग-अलग
सवारी बनकर सफर करते है। वो शराब ले जाने के लिए अलग अलग तरीको का इस्तेमाल करते है।
अगस्त्यमुनि थाना पुलिस लगातार ऐसे तस्करों की धरपकड़ करती है। दो दिन पूर्व रविवार को 9 पेटी अवैध शराब का परिवहन कर रहे 2 अभियुक्तों को अगस्त्यमुनि थाना
प्रभारी सदानन्द के नेतृत्व में गिरफ्तार किया। पुलिस ने वाहन संख्या UK 07FG 2216 वैगनार कार में सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से इस वाहन में रखी 09 पेटी अंग्रेजी
शराब (मैकडॉवेल नम्बर वन व्हिस्की) बरामद होने पर दो को गिरफ्तार किया गया।
इस वर्ष के यात्रा काल में अब तक रुद्रप्रयाग पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कुल 38 मुकदमों में 60 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 1304 बोतल शराब की बरामदगी की गयी है,
बरामद हुई शराब का अनुमानित मूल्य 8,47,600 है।