बाईपास निर्माण को लेकर व्यापार मंडल अगस्त्यमुनि ने किया संघर्ष का ऐलान, डीएम के माध्यम से केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को भेजा ज्ञापन
1 min read19/07/2023 1:24 pm
हरीश गुसाई / अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज- केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अगस्त्यमुनि में बनने जा रहे बाईपास के शीघ्र निर्माण प्रारम्भ करने को लेकर व्यापार मंडल अगस्त्यमुनि ने संघर्ष का ऐलान कर दिया है। आन्दोलन के प्रथम चरण में संघर्ष समिति ने जिलाधिकारी एवं उनके माध्यम से केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री को ज्ञापन सौंपा है। संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही बाई पास सड़क का निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं किया जाता तो व्यापारी बड़ा आन्दोलन करने को बाध्य होंगे। केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अगस्त्यमुनि में बनने जा रहे बाईपास निर्माण में हो रही देरी पर व्यापार संघ अगस्त्यमुनि ने नाराजगी जताते हुए इसके लिए आन्दोलन करने का निर्णय लिया है। इस सम्बन्ध में 5 जुलाई को अगस्त्यमुनि में व्यापारियों की एक बड़ी बैठक हुई थी। जिसमें बाई पास निर्माण को लेकर संघर्ष करने पर सहमति बनी। इसके लिए व्यापार संघ के प्रदेश संगठन मंत्री एवं वरिष्ठ व्यापारी शत्रुघ्न नेगी की अध्यक्षता में एक संघर्ष समिति का गठन किया गया था। जिसके बाद संघर्ष समिति ने इस सम्बन्ध में सर्वप्रथम जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग को ज्ञापन देने का निर्णय लिया था। परन्तु नवनियुक्त जिलाधिकारी पदभार ग्रहण करने के बाद अवकाश पर चले गये थे। उनके अवकाश से वापस आते ही संघर्ष समिति केे एक शिष्टमण्डल ने अध्यक्ष शत्रुघ्न नेगी के नेतृत्व में मंगलवार देर सांय जिलाधिकारी सौरभ गहरवार से भेंट कर व्यापारियों की ओर से उनका जनपद में स्वागत करते हुए अगस्त्यमुनि बाईपास निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपा। साथ ही केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में संघर्ष समिति ने कहा कि चार धाम सड़क मार्ग सुधारीकरण योजना (ऑलवेदर रोड) के तहत केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अगस्त्यमुनि से बेड़ूबगड़ तक बाई पास निर्माण प्रस्तावित किया गया था। जिसका अगस्त्यमुनि के व्यापारियों सहित आम जनता ने भी सहर्ष स्वीकृति देकर स्वागत किया था। बाईपास सड़क पर चार किमी तक का मुआवजा शत प्रतिशत दिया जा चुका है जबकि कटिंग का कार्य 70 प्रतिशत से भी अधिक हो चुका है। परन्तु इसके बाद पिछले दो वर्षों से इसका निर्माण कार्य बन्द है। अगस्त्यमुनि कस्बा केदारनाथ यात्रा मार्ग पर एक मुख्य पड़ाव है। परन्तु यात्राकाल में वाहनों के अत्यधिक दबाब के कारण यहां पर आये दिन जाम एवं अन्य परेशानियों से दो चार होना पड़ता है। साथ् हीे हमेशा दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है। बाई पास का निर्माण होने से अगस्त्यमुनि कस्बे को यातायात के भारी दबाब से छुटकारा मिल जायेगा। व्यापारियों का व्यापार भी चलेगा और आम जनता भी परेशान नहीं होगी। इस समस्या को देखते हुए ही लोनिवि एनएच द्वारा यहां पर बाई पास निर्माण प्रस्तावित किया था। जिलाधिकारी महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया कि वे इस मामले को सम्बन्धित विभाग से चर्चा कर शीघ्र हल करने का प्रयास करंेगे। शिष्टमण्डल में संघर्ष समिति के संरक्षक हरीश गुसाईं, संयोजक मोहन रौतेला, सहसंयोजक विजय बंगरवाल, व्यापार संघ महामंत्री त्रिभुवन नेगी साथ रहे।
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
बाईपास निर्माण को लेकर व्यापार मंडल अगस्त्यमुनि ने किया संघर्ष का ऐलान, डीएम के माध्यम से केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को भेजा ज्ञापन
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129