दीपक बेंजवाल  / अगस्त्यमुनि दस्तक पहाड न्यूज- अगस्त्यमुनि के पुरानादेवल में अभी कुछ देर पहले एक दिहाड़ी मजदूर ने उफनती मंदाकिनी में छलांग मार कर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार विक्रम कुमार पुत्र पप्पू लाल उम्र-20 वर्ष, निवासी सोहलिया-महोलिया पो०सहपुर बनियान थाना फतेगंज पूर्वी ज़िला बरेली उत्तर प्रदेश, अगस्त्यमुनि में पिछले कुछ समय से दिहाड़ी मज़दूर करता था। पारिवारिक कहासुनी के बाद परेशान होकर विजयनगर झूलापुल पर चढ़कर मंदाकिनी नदी में छलांग लगाने गया लेकिन वहाँ से गुजर

Featured Image

रहे लोगों ने किसी तरह समझा-बुझा कर उसे पुल से भगा लिया। लेकिन इसके बाद उसने पुरानादेवल टैक्सी स्टेंड के नीचे से उफनती मंदाकिनी में छलांग लगा दी। सड़क से गुजर रहे लोगो ने चिल्लाकर उसे आगाह भी किया लेकिन उस पर कोई फर्क नहीं पड़ा और अंततः नदी में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना थाना अगस्त्यमुनि को दी। थानाध्यक्ष सदानन्द पोखरियाल और उनकी टीम ने मौके पर पहुँच कर मजदूर की तलाश की लेकिन उफनती नदी और अंधेरा होने की वजह से उसका कोई पता नही चल पाया।