चमोली में एसटीपी का रखरखाव करने वाली कंपनी पर मुकदमा दर्ज, दो अधिकारी सस्पेंड
1 min read20/07/2023 8:48 pm
दीपक बेंजवाल / दस्तक पहाड न्यूज
चमोली में करंट लगने से 16 लोगों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने एसटीपी का रखरखाव कर रही कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक चमोली को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द कंपनी पर एफआईआर दर्ज करें। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
Advertisement

Advertisement

मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर मुख्य महाप्रबंधक, उत्तराखंड जल संस्थान ने अपर सहायक अभियन्ता हरदेव लाल और उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन के महाप्रबंधक ने प्रभारी अवर अभियन्ता विद्युत वितरण खंड गोपेश्वर, कुन्दन सिंह रावत को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।
Read Also This:

इस सम्बन्ध में गुरुवार को जारी आदेश में मुख्य महाप्रबंधक ने स्पष्ट किया है कि प्रथम दृष्ट्या अपर सहायक अभियन्ता हरदेव लाल द्वारा विभागीय कार्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरते जाने का दोषी पाया गया है। हरदेव के पास एसटीपी का संचालन एवं रखरखाव करने वाली फर्म के कार्यों के समुचित अनुश्रवण का दायित्व था।
वहीं, मुख्यमंत्री के निर्देश पर राजस्व उपनिरीक्षक तहसील चमोली द्वारा सुपरवाइजर ज्वाइन्ट वेन्चर कम्पनी एवं अन्य संबंधित के विरूद्ध नमामि गंगे के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर विद्युत उपकरणों के संचालन में घोर लापरवाही बरते जाने के संबंध में प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कराई गई है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
चमोली में एसटीपी का रखरखाव करने वाली कंपनी पर मुकदमा दर्ज, दो अधिकारी सस्पेंड
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









