दस्तक पहाड न्यूज/ अगस्त्यमुनि। केदारघाटी में बढ़ रहा नशे का कारोबार बेहद चिन्ताजनक है। यहाँ स्कूल और कॉलेज जाने वाले कई युवा इसकी लत में फंस चुके है। लेकिन अब स्थिति और भी विकट हो रही है नशे के कारोबार नशे की सामग्री को बेचने के लिए अब युवाओं को ही इस्तेमाल कर रहे है। हालांकि रुद्रप्रयाग पुलिस लगातार सर्च आपरेशन कर नशे के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हो। शुक्रवार को रूद्रप्रयाग पुलिस की एसओजी और थाना अगस्त्यमुनि की संयुक्त टीम ने तिलवाड़ा में आधा किलो चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया

Featured Image

है। अगस्त्यमुनि थाना प्रभारी सदानन्द पोखरियाल ने बताया कि आरोपी युवक तिलवाड़ा चौकी बाबा भैरवनाथ मंदिर के पास में चरस को बेचने के फिराक में था कि तभी उनकी टीम ने आरोपी को आधा किलो चरस के साथ धर दबोचा। आरोपी युवक गोपाल सिंह जगवांण पुत्र उम्मेद सिंह जगवांण, ग्राम सांदर, तिलवाड़ा का निवासी है। अभियुक्त के खिलाफ अगस्त्यमुनि थाने में एसडीपीएस एक्स में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस कार्यवाही में एसओजी की टीम में इंस्पेक्टर मनोज नेगी, एसआई संयोगिता रावत, चौकी इंचार्ज तिलवाड़ा और कॉस्टेबल रविन्द्र रावत सम्मलित थे।