दो दिन पूर्व लापता हुए शिक्षक का नहीं लगा कोई सुराग, राइका कडांली में थे कार्यरत
1 min read22/07/2023 11:21 pm
दस्तक पहाड न्यूज / अगस्त्यमुनि
दो दिन पूर्व संदिग्ध हालत में लापता हुए शिक्षक का कही कोई सुराग नही लग पाया है। जानकारी के मुताबिक अगस्त्यमुनि ब्लॉक के राइका कण्डाली में कार्यरत जसपाल सिंह राणा पुत्र महावीर सिंह राणा ग्राम खलियाण बांगर बीते दो दिन पूर्व स्कूल की छुट्टी के बाद से गुमशुदा हो गए। परिजनों ने सभी संभावित जगह में खोजखबर करने के बाद भी शिक्षक का कोई पता नही लग पाया है, परिजनों ने शिक्षक के लापता होने की गुमशुदगी रुद्रप्रयाग कोतवाली में दर्ज करवा दी है, जिसके बाद अब रुद्रप्रयाग पुलिस भी लापता शिक्षक की खोजबीन में जुट गई है। जसपाल सिंह राणा राजकीय इंटर कॉलेज कंडाली रुद्रप्रयाग में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं, कुछ प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया जा रहा है कि बीते 20 जुलाई को उन्हें अंतिम बार तिलवाड़ा बाजार में देखा गया, लेकिन उसके बाद से उनका कोई पता नही लग पाया है, परिजनों द्वारा गुमशुदगी दर्ज करवाने के बाद अब रुद्रप्रयाग कोतवाली पुलिस लापता ( Missing ) हुए शिक्षक की खोजबीन में जुट गई है। वही गुमशुदा हुए शिक्षक जसपाल सिंह राणा के बारे में किसी के पास भी कोई सूचना हो तो इनके परिजनों को 9837987472 मोबाइल न0 पर सूचना दें, या फिर रुद्रप्रयाग कोतवाली पुलिस से भी सम्पर्क कर सकते हैं।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
दो दिन पूर्व लापता हुए शिक्षक का नहीं लगा कोई सुराग, राइका कडांली में थे कार्यरत
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129