पाली- सरूणा में आयोजित हुआ जनता दरबार, शिक्षा और स्वास्थ्य पर दर्ज हुई शिकायत
1 min read22/07/2023 11:39 pm
विनोद नौटियाल / ऊखीमठ
दस्तक पहाड न्यूज – सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत मदमहेश्वर घाटी की ग्राम पंचायत पाली- सरूणा में आयोजित जनता दरबार में दस शिकायतें दर्ज हुई जिनमें से 7 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तीन शिकायतों के निस्तारण के लिए सम्बंधित विभागों को भेजा गया! जनता दरबार में पी.एम.जी.एस.वाई.द्वारा निर्माणाधीन पाली-सरूणा मोटर मार्ग का मुद्दा मुख्य रूप से छाया रहा।
प्राथमिक विद्यालय पाली में उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में ग्राम्य विकास, राजस्व,समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग, उद्यान,कृषि,बाल विकास विभाग ने ग्रामीणों को विभागीय जानकारियां दी। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में फलदार पेड़ों का रोपण भी किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 40 ग्रामीणों व स्कूली छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जबकि राजस्व विभाग एवं ग्राम्य विकास विभाग द्वारा सभी ग्रामीणों को खतौनी व परिवार रजिस्टर की नकल निशुल्क वितरित की गयी।ग्राम प्रधान प्रेमलता पंत की अगुवाई में जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने कुशल प्रशासक और गांव को जोड़ने वाले पाली-सरूणा मोटर मार्ग में अभूतपूर्व सहयोग के लिए उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा को सम्मान पत्र के साथ शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही प्रधान संगठन ऊखीमठ के संरक्षक संन्दीप पुष्पवान को भी मोटर मार्ग निर्माण के दौरान वन भूमि पत्रावलियों में विभागीय स्तर पर सहयोग करने के लिए सम्मानित किया गया।जनता दरबार में प्रधान प्रेमलता पन्त, क्षेत्र पंचायत सदस्य वृजेश पन्त,वन पंचायत सरपंच प्रकाश जिरवाण, मनमोहन सिंह रावत एवं महिला मंगल दल अध्यक्ष सरिता रावत ने पीएमजीएसवाई के निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर सुरक्षा दीवालों का निर्माण न होने से कई मकानों, गौशालों को खतरा उत्पन्न होने तथा पैदल मार्गों के क्षतिग्रस्त होने तथा काश्तकारों को मुआवजा न मिलने की शिकायत की जिस पर उप जिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को शीध्र स्थलीय निरीक्षण कर ट्रीटमेंट के निर्देश दिये।
इस मौके नायब तहसीलदार जयकृत सिंह रावत,ग्राम विकास अधिकारी महेश चंद्र बुरियाल, राजस्व उप निरीक्षक दिवाकर डिमरी उद्यान निरीक्षक मनोज बिष्ट, सहायक समाज कल्याण अधिकारी धीरज बुटोला,प्रधानाध्यापक कमला आर्य,रजनी भल्ला, देवानंद गैरोला,पुष्पा देवी, गीता कठैत, सरला पंवार, डा0 दीक्षा गोदियाल, अभ्युदय जमलोकी, योगेन्द्र पन्त, कुंवर सिंह नेगी, दौलत पंवार, आकाश दरमोडा़, आशीष कुमार, अनिल बर्त्वाल, दिलवर सिंह बर्त्वाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे ।
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
पाली- सरूणा में आयोजित हुआ जनता दरबार, शिक्षा और स्वास्थ्य पर दर्ज हुई शिकायत
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129