दस्तक पहाड न्यूज  / रुद्रप्रयाग  जन संवाद तथा जन समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में प्रत्येक सोमवार को प्रातः 10 बजे 12 बजे तक जनता मिलन/जनता दरवार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Featured Image

इस आशय की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में प्रदेश में सुशासन के दृष्टिगत जन संवाद तथा जन समस्याओं के समाधान की व्यवस्था को सुदृढ किए जाने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रत्येक सोमवार को (राजकीय अवकाश छोड़कर) जिला कार्यालय सभागार में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जनता मिलन/जनता दरवार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें जनपद वासियों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 24 जुलाई, 2023 (सोमवार) को पहला जनता मिलन/जनता दरवार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी अधिकारी नियत तिथि एवं स्थान में स्वयं उपस्थित होना सुनिश्चित करें ताकि जनता की ओर से प्राप्त होने वाली जन समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जा सके।