छत देने वाले खुद निकले लाचार, उधारी के भवन की छत अब भिगोनी लगी बसुकेदार तहसील में फाइल
1 min read23/07/2023 1:31 pm
भानु भट्ट / बसुकेदार
दस्तक पहाड न्यूज – सरकारी सिस्टम की उदासीनता देखिए जहाँ आम आदमी छत माँगने जाता है, वहाँ उस विभाग को ही ढंग की छत नसीब नहीं है, और छत तो छोड़िए यहाँ न अपना भवन है, न फर्नीचर और यहाँ तक की अधिकारी भी कामचलाऊ व्यवस्था के ही हैं।
Advertisement

Advertisement

ये बदनसीबी भरी हकीकत रूद्रप्रयाग जनपद की बसुकेदार तहसील की है जो खुद के भवन निर्माण का रोना रो रही है। दरअसल तहसील बसुकेदार के लिए वर्ष 2015 में हरीश रावत सरकार ने तहसील भवन की घोषणा करने के साथ शिलान्यास भी किया था। भले ही तहसील में कामकाज आज भी सुचारु रूप से चल रहा है किन्तु किस स्थिति मे चल रहा हैं वो ये तस्वीरें बयां कर रही हैं, न भवन, न फर्नीचर, और यहाँ तक की अधिकारी भी व्यवस्था के ही हैं। तहसीलदार और उपजिलाधिकारी जखोली के देखरेख में ही काम चल रहा है।
Read Also This:
नाम मात्र की रह गई तहसील
प्रश्न ये हैं कि जिस तहसील मे लोग अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं, वहीं अगर रोना रो रही हो तो कैसे चलेगा काम, यही नहीं कार्यरत कर्मचारी भी डरे सहमे हुए हैं, क्योंकि कई बार तो छत से सीमेंट के टुकड़े आकर उन पर गिर गये हैं। वहीजनता के द्वारा ये भी बताया जा रहा हैं कि भवन निर्माण के लिये लगभग, 70 नाली जमीन भी ग्राम सभा डालसिंघी द्वारा दान दी जा चुकी हैं, और पूर्व के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित जी द्वारा स्थलीय निरिक्षण भी किया गया और जनता को ये संतवना दी कि जहाँ पर तहसील चल रही हैं वही पर जगह काफ़ी हैं यही पर यथाशीघ्र भवन निर्माण कार्य कर दिया जायेगा, लेकिन कब भवन निर्माण कार्य होगा, ऐ भी एक प्रश्न खड़ा करता हैं, शायद,तब जब कोई अनहोनी होगी।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
छत देने वाले खुद निकले लाचार, उधारी के भवन की छत अब भिगोनी लगी बसुकेदार तहसील में फाइल
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









