पौड़ी के साहित्यकार नरेंद्र कठैत को मिलेगा मंदाकिनी घाटी का सुप्रसिद्ध ‘हिमवंत साहित्य सम्मान’
1 min read
24/07/20233:49 pm
दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज – प्रकृति के चितेरे कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल स्मृति में दिया जाने वाला मन्दाकिनी का सुप्रसिद्ध ‘हिमवंत साहित्य सम्मान’ इस वर्ष गढ़वाली भाषा के सुप्रसिद्ध कवि एवं साहित्यकार नरेन्द्र कठैत को प्रदान किया जाएगा।
चंद्र कुंवर बर्त्वाल स्मृति शोध संस्थान के अध्यक्ष हरीश गुंसाई की अध्यक्षता में बनी समिति में मंदाकिनी घाटी के साहित्यकारों ने यह निर्णय लिया। बता दें कवि और व्यंग्य विधा के सिद्धहस्त नरेन्द्र कठैत चंद्र कुंवर बर्त्वाल की अनेक कविताओं का गढ़वाली अनुवाद कर चुके है, इनमें से अधिकांश कविताओं पर दिवंगत चित्रकार बी मोहन नेगी के कविता पोस्टर भी बने है।
आकाशवाणी पौड़ी में कार्यरत नरेन्द्र कठैत मूलतः सल्डा, बनगढ़स्यूं, विकास खण्ड कोट, जिला पौड़ी के निवासी है और पिछले लंबे समय साहित्य सृजन की साधना में जुटे है। आपकी दो दर्जन से अधिक पुस्तक प्रकाशित हो चुकी है, 1000 से अधिक हिन्दी तथा अन्य भाषाओं की कविताओं का गढ़वाली भाषा में अनुवाद कर गढ़वाली भाषा के फलक को बड़ा विस्तार दिया है। आपकी तीन सौ से भी अधिक कविताओं पर चित्रकार बी मोहन नेगी कविता पोस्टर बना चुके है। गढ़वाली भाषा में उत्कृष्ट एवं मौलिक व्यंग्य लेखन के लिए वर्ष 2008 में आदित्यराम नवानी पुरस्कार, वर्ष 2011 में उत्तराखंड भाषा संस्थान द्वारा डाॅ गोविंद चातक सम्मान, लोक साहित्य मंच दिल्ली द्वारा 2013 में महाकवि कन्हैयालाल डंडरियाल साहित्य सम्मान सहित अनेक सम्मानों से नवाजा गया है। हाल ही में उत्तराखंड भाषा संस्थान द्वारा उत्तराखंड साहित्य गौरव सम्मान भी प्रदान किया गया है।
कवि चंद्रकुवर बर्त्वाल साहित्य संस्थान के सचिव सुधीर बर्त्वाल ने बताया कि आगामी 19 अगस्त को राइका अगस्त्यमुनि में आयोजित होने वाले 29 वें चंद्र कुंवर स्मृति समारोह में केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत की गरिमामयी उपस्थिती में यह सम्मान दिया जाएगा। अब तक कोटद्वार से पत्रकार कुंवर सिंह नेगी कर्मठ, चित्रकार बी मोहन नेगी, लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी, साहित्य कार शिवराजसिंह रावत निसंग, लोककवि सर्वेश्वर दत्त काण्डपाल, साहित्यकार प्रो दिनेश चमोला, कुमाऊँनी भाषा कवि मथुरादत मठपाल, समेत उत्तराखंड के 23 ख्यातिप्राप्त हस्तियों को यह सम्मान मिल चुका है। इस अवसर पर विद्यालयी छात्र-छात्राओं की कविता पाठ और कविता पोस्टर प्रतियोगिताऐ भी आयोजित होंगी।
बैठक में वरिष्ठ साहित्यकार गिरीश बेंजवाल, वरिष्ठ पत्रकार अनसूया प्रसाद मलासी, शिक्षक गजेंद्र रौतेला, ललिता रौतेला, कुसुम भट्ट, गंगाराम सकलानी, माधव सिंह नेगी, हेमंत चौकियाल, पत्रकार दीपक बेंजवाल, कालिका काण्डपाल प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
पौड़ी के साहित्यकार नरेंद्र कठैत को मिलेगा मंदाकिनी घाटी का सुप्रसिद्ध ‘हिमवंत साहित्य सम्मान’
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज - प्रकृति के चितेरे कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल स्मृति में दिया जाने वाला मन्दाकिनी का सुप्रसिद्ध 'हिमवंत साहित्य सम्मान' इस वर्ष
गढ़वाली भाषा के सुप्रसिद्ध कवि एवं साहित्यकार नरेन्द्र कठैत को प्रदान किया जाएगा।
चंद्र कुंवर बर्त्वाल स्मृति शोध संस्थान के अध्यक्ष हरीश गुंसाई की अध्यक्षता में बनी समिति में मंदाकिनी घाटी के साहित्यकारों ने यह निर्णय लिया। बता दें
कवि और व्यंग्य विधा के सिद्धहस्त नरेन्द्र कठैत चंद्र कुंवर बर्त्वाल की अनेक कविताओं का गढ़वाली अनुवाद कर चुके है, इनमें से अधिकांश कविताओं पर दिवंगत
चित्रकार बी मोहन नेगी के कविता पोस्टर भी बने है।
आकाशवाणी पौड़ी में कार्यरत नरेन्द्र कठैत मूलतः सल्डा, बनगढ़स्यूं, विकास खण्ड कोट, जिला पौड़ी के निवासी है और पिछले लंबे समय साहित्य सृजन की साधना में
जुटे है। आपकी दो दर्जन से अधिक पुस्तक प्रकाशित हो चुकी है, 1000 से अधिक हिन्दी तथा अन्य भाषाओं की कविताओं का गढ़वाली भाषा में अनुवाद कर गढ़वाली भाषा के फलक
को बड़ा विस्तार दिया है। आपकी तीन सौ से भी अधिक कविताओं पर चित्रकार बी मोहन नेगी कविता पोस्टर बना चुके है। गढ़वाली भाषा में उत्कृष्ट एवं मौलिक व्यंग्य
लेखन के लिए वर्ष 2008 में आदित्यराम नवानी पुरस्कार, वर्ष 2011 में उत्तराखंड भाषा संस्थान द्वारा डाॅ गोविंद चातक सम्मान, लोक साहित्य मंच दिल्ली द्वारा 2013 में
महाकवि कन्हैयालाल डंडरियाल साहित्य सम्मान सहित अनेक सम्मानों से नवाजा गया है। हाल ही में उत्तराखंड भाषा संस्थान द्वारा उत्तराखंड साहित्य गौरव सम्मान
भी प्रदान किया गया है।
कवि चंद्रकुवर बर्त्वाल साहित्य संस्थान के सचिव सुधीर बर्त्वाल ने बताया कि आगामी 19 अगस्त को राइका अगस्त्यमुनि में आयोजित होने वाले 29 वें चंद्र कुंवर
स्मृति समारोह में केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत की गरिमामयी उपस्थिती में यह सम्मान दिया जाएगा। अब तक कोटद्वार से पत्रकार कुंवर सिंह नेगी कर्मठ,
चित्रकार बी मोहन नेगी, लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी, साहित्य कार शिवराजसिंह रावत निसंग, लोककवि सर्वेश्वर दत्त काण्डपाल, साहित्यकार प्रो दिनेश चमोला,
कुमाऊँनी भाषा कवि मथुरादत मठपाल, समेत उत्तराखंड के 23 ख्यातिप्राप्त हस्तियों को यह सम्मान मिल चुका है। इस अवसर पर विद्यालयी छात्र-छात्राओं की कविता पाठ
और कविता पोस्टर प्रतियोगिताऐ भी आयोजित होंगी।
बैठक में वरिष्ठ साहित्यकार गिरीश बेंजवाल, वरिष्ठ पत्रकार अनसूया प्रसाद मलासी, शिक्षक गजेंद्र रौतेला, ललिता रौतेला, कुसुम भट्ट, गंगाराम सकलानी, माधव
सिंह नेगी, हेमंत चौकियाल, पत्रकार दीपक बेंजवाल, कालिका काण्डपाल प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।