खाई में गिरने से दो किशोरों की मौत, एक घायल, ऊखीमठ में बंद रहे व्यापारिक प्रतिष्ठान
1 min read
25/07/20236:59 pm
दस्तक पहाड न्यूज / ऊखीमठ
सोमवार देर सांय ऊखीमठ-पैज-करोखी मोटर मार्ग पर ऊखीमठ गैस एजेन्सी के निकट बरसाती गदेरे को पार करते समय बहुत बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में रोजाना की तरह देर सांय को खेलने के बाद घर लौटते समय तीन किशोरों के पैर फिसलने से लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गये। हादसे में दो जुड़वां भाईयों की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि एक किशोर गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज जौलीग्रान्ट में चल रहा है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक छा गया है तथा परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हादसे के बाद शोक में ऊखीमठ के व्यापारियों ने आज मंगलवार को अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बन्द रखें तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों व जनप्रतिनिधियों ने हादसे में मृत किशोरों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सांय लगभग 7 बजे उदयपुर वार्ड निवासी 14 वर्षीय गौतम पुत्र धीरेन्द्र सिंह तथा 9 वर्षीय अनिरुद्ध व आरव पुत्र विजयपाल सिंह खेलने के बाद घर लौट रहे थे कि अचानक एक किशोर का पांव बरसाती गदेरे में फिसल गया तथा उसे बचाने का प्रयास अन्य दो किशोरों द्वारा किया जा रहा था कि तीनों किशोर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गये। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय व्यापारी, जनप्रतिनिधि, तहसील व पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर पहुँचे तथा तीनों किशोरों की ढूढखोज शुरू की मगर धीरे-धीरे अधेरा होने के कारण तीनों किशोरों की ढूढखोज करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। खोजबीन के बाद आरव व गौतम को स्वास्थ्य केन्द्र ऊखीमठ ले जाया गया जबकि अनिरुद्ध को ढूढने में लगभग दो घन्टे का समय लगा क्योकि अनिरुद्ध चट्टानों के मध्य तालाबनुमा झाडियों के मध्य फसे होने के कारण उसे ढूढना जोखिम भरा रहा।
रात्रि लगभग दस बजे अनिरुद्ध को भी गम्भीर घायल अवस्था में स्वास्थ्य केन्द्र ऊखीमठ ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने अनिरुद्ध व आरव दोनों जुडवा भाईयों को मृत घोषित कर दिया जबकि गम्भीर रूप से घायल गौतम को हायर सेन्टर के लिए रेफर कर दिया। गौतम का उचित इलाज जौलीग्रान्ट में चल रहा है तथा उनके स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है। जबकि दूसरी तरफ अनिरुद्ध व आरव के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। दर्दनाक हादसे के बाद शोक में मंगलवार को ऊखीमठ में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बन्द रहे तथा विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों ने हादसे के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।
खाई में गिरने से दो किशोरों की मौत, एक घायल, ऊखीमठ में बंद रहे व्यापारिक प्रतिष्ठान
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड न्यूज / ऊखीमठ
सोमवार देर सांय ऊखीमठ-पैज-करोखी मोटर मार्ग पर ऊखीमठ गैस एजेन्सी के निकट बरसाती गदेरे को पार करते समय बहुत बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में रोजाना की तरह देर
सांय को खेलने के बाद घर लौटते समय तीन किशोरों के पैर फिसलने से लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गये। हादसे में दो जुड़वां भाईयों की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि एक
किशोर गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज जौलीग्रान्ट में चल रहा है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक छा गया है तथा परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हादसे के
बाद शोक में ऊखीमठ के व्यापारियों ने आज मंगलवार को अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बन्द रखें तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों व जनप्रतिनिधियों ने हादसे में मृत
किशोरों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सांय लगभग 7 बजे उदयपुर वार्ड निवासी 14 वर्षीय गौतम पुत्र धीरेन्द्र सिंह तथा 9
वर्षीय अनिरुद्ध व आरव पुत्र विजयपाल सिंह खेलने के बाद घर लौट रहे थे कि अचानक एक किशोर का पांव बरसाती गदेरे में फिसल गया तथा उसे बचाने का प्रयास अन्य दो
किशोरों द्वारा किया जा रहा था कि तीनों किशोर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गये। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय व्यापारी, जनप्रतिनिधि, तहसील व पुलिस
प्रशासन घटना स्थल पर पहुँचे तथा तीनों किशोरों की ढूढखोज शुरू की मगर धीरे-धीरे अधेरा होने के कारण तीनों किशोरों की ढूढखोज करने में भारी परेशानियों का
सामना करना पड़ा। खोजबीन के बाद आरव व गौतम को स्वास्थ्य केन्द्र ऊखीमठ ले जाया गया जबकि अनिरुद्ध को ढूढने में लगभग दो घन्टे का समय लगा क्योकि अनिरुद्ध
चट्टानों के मध्य तालाबनुमा झाडियों के मध्य फसे होने के कारण उसे ढूढना जोखिम भरा रहा।
रात्रि लगभग दस बजे अनिरुद्ध को भी गम्भीर घायल अवस्था में स्वास्थ्य केन्द्र ऊखीमठ ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने अनिरुद्ध व आरव दोनों जुडवा भाईयों को
मृत घोषित कर दिया जबकि गम्भीर रूप से घायल गौतम को हायर सेन्टर के लिए रेफर कर दिया। गौतम का उचित इलाज जौलीग्रान्ट में चल रहा है तथा उनके स्वास्थ्य में
धीरे-धीरे सुधार आ रहा है। जबकि दूसरी तरफ अनिरुद्ध व आरव के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। दर्दनाक हादसे के बाद
शोक में मंगलवार को ऊखीमठ में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बन्द रहे तथा विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों ने हादसे के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।