भारी बारिश, मलबे से अटी पड़ी सड़क पर प्रसव वेदना से करहाती महिला के लिए ‘देवदूत’ बनकर पहुँची फाटा पुलिस
1 min read26/07/2023 10:13 am
भानु भट्ट / दीपक बेंजवाल
दस्तक पहाड़ न्यूज / फाटा )- केदारघाटी में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है ऐसे आम जनता की सुविधा के लिए रुद्रप्रयाग जनपद पुलिस मददगार बनकर सामने आई है। 
Advertisement

Advertisement

कालीमठ घाटी के दूरस्थ गाँव खोन्नू ( कोटमा ) से तकरीबन 2 बजे आशीष प्रसव पीड़ता पत्नी निशा को लेकर फाटा हास्पिटल के लिए रवाना हुए। तेज बारिश के कारण जगह-जगह अवरूद्ध हुई सड़क से जैसे-तैसे सुबह 4 बजे मैखण्डा पहुंचे। लेकिन वहाँ नीता होटल के पास सड़क पर भारी मलबा आया था। बहुत प्रयास करने के बाद भी उनकी गाड़ी आगे नहीं बढ़ पाई। पत्नी की असहनीय हालत को देखकर उन्होंने नजदीकी फाटा चौकी को इसकी सूचना दी। सूचना पर फाटा चौकी से एसआई विजय सैलानी, एएस सुरेंद्र कुमार और कॉस्टेबल जयप्रकाश तुरन्त मौके के लिए रवाना होकर रास्ते में गिरे पत्थरों को स्वयं ही हटवाते हुए मौके पर पहुंचे। बाद पुलिस के सरकारी वाहन से महिला को फाटा अस्पताल पहुंचाया गया। कुछ देर की मशक्कत के बाद उनकी फंसी हुई गाड़ी भी निकलवा दी गई है। पुलिस की इस मदद से आशीष बेहद भावुक नजर आए, उनका कहना था कि जब हम फंसे तो मैं बार बार भगवान का सुमिरन कर रहा था, भगवान ने मेरी सुनी और हमारे लिए पुलिस देवदूत बनकर आ गई। तेज बारिश और लगातार आ रहे मलबे की परवाह न करते हुए जान जोखिम में डालकर फाटा पुलिस के जवानों ने हमारी मदद की जिसके लिए मैं उनका आभारी हूँ।
Read Also This:
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
भारी बारिश, मलबे से अटी पड़ी सड़क पर प्रसव वेदना से करहाती महिला के लिए ‘देवदूत’ बनकर पहुँची फाटा पुलिस
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









