दस्तक पहाड न्यूज  / अगस्त्यमुनि बुधवार सायं अगस्त्यमुनि से सिल्ली की ओर तेज गति से जा रही गाड़ी ने सौरगढ़ में पैदल चल रहे नेपाली मजदूर को टक्कर मार कर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया।

Featured Image

अगस्त्यमुनि थाना प्रभारी सदानन्द पोखरियाल ने बताया कि सांय को सौरगढ में एक वाहन पलटने और मजदूर को चोटिल होने की सूचना मिली। मौके पर पहुँचने पर पलटे हुए वाहन से चालक को बाहर निकाला गया। इस टक्कर में मजदूर के सिर और हाथ में चोट लगी है जिसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि भर्ती करवाया गया है। वाहन चालक दीपक पुत्र दयाल लाल, उम्र 21 वर्ष, डांगी गुनाऊँ का निवासी है और नशे की हालत में तेज रफ्तार होने से अनियंत्रित होकर इस हादसे को अंजाम दिया है। पुलिस द्वारा उसे अगस्त्यमुनि अस्पताल में मेडिकल के लिए ले जाया गया। जहाँ अस्पताल प्रभारी डाक्टर अंकित बगवाड़ी ने वाहन चालक का मेडिकल करने के उपरांत शराब पीने की पुष्टि की है।