कमेड़ा के पास पैदल आवाजाही के लिए खुला बदरीनाथ राजमार्ग, शुक्रवार तक सड़क खुलने की संभावना
1 min read
26/07/20239:42 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज / गौचर
कमेड़ा में बीते तीन दिनों से बंद ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने का काम जारी है। यहां सड़क निर्माण के लिए पहाड़ी कटिंग के लिए दोनों ओर से जेसीबी लगी है। बुधवार को बारिश के बाद भी हाईवे निर्माण का काम जारी रहा। वहीं जखेड़ गदेरे में पानी अधिक होने से एनएच की ओर से यहां पुलिया बनाने की भी तैयारी है। एनएचआईडीसीएल के डीजीएम शैलेंद्र कुमार ने कहा कि हाईवे शुक्रवार सुबह तक बहाल कर दिया जाएगा। गदेरे में ज्यादा पानी होने के कारण अभी यहां अस्थायी पुलिया बनाई जाएगी ताकि पैदल आवाजाही हो सके।
बता दें बीते रविवार को भारी बारिश के कारण जनपद चमोली की सीमा कमेड़ा जखेड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी डाट पुलिया सहित मार्ग वास आउट होने के साथ लगभग 100 मीटर हिस्से पर भारी मलवा आने से मार्ग अवरूद्ध हो गया था। जनपद चमोली की लाइफ लाइन इस मार्ग को खोलने के लिए सोमवार से कार्य शुरू कर दिया गया था। शुरुआती दिन मार्ग खोलने के लिए दो पोकलैंड मशीन लगाई गई थी, बुधवार को मशीनों की संख्या बढ़ाकर तीन कर दी गई है। बाबजूद इसके तीसरे दिन तीसरे शाम तक सड़क बनाने में पहाड़ी काटकर लगभग 80 प्रतिशत ही कामयाबी मिल पाई है। हालांकि बुधवार शाम तक मार्ग को पैदल आवाजाही के लिए बना दिया गया है। भारी बोल्डरों व चिकनी मिट्टी होने की वजह से सड़क कटिंग में परेशानियाँ आ रही है।
बद्रीनाथ हाईवे पर बाधित हुए इस मार्ग के विकल्प के रूप में रुद्रप्रयाग से बेलनी पुल होते हुए कलक्ट्रेट से सतेराखाल, दुर्गाधार, चोपता, मोहनखाल, पोखरी होते हुए कर्णप्रयाग या गोपेश्वर की ओर केवल छोटे वाहनों को भेजा जा रहा है। इसके अतिरिक्त छोटे वाहनों के लिए कुण्ड, ऊखीमठ होते हुए चोपता, मण्डल गोपेश्वर मोटर मार्ग का उपयोग भी किया जा सकता है।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
कमेड़ा के पास पैदल आवाजाही के लिए खुला बदरीनाथ राजमार्ग, शुक्रवार तक सड़क खुलने की संभावना
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड़ न्यूज / गौचर
कमेड़ा में बीते तीन दिनों से बंद ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने का काम जारी है। यहां सड़क निर्माण के लिए पहाड़ी कटिंग के लिए दोनों ओर से
जेसीबी लगी है। बुधवार को बारिश के बाद भी हाईवे निर्माण का काम जारी रहा। वहीं जखेड़ गदेरे में पानी अधिक होने से एनएच की ओर से यहां पुलिया बनाने की भी
तैयारी है। एनएचआईडीसीएल के डीजीएम शैलेंद्र कुमार ने कहा कि हाईवे शुक्रवार सुबह तक बहाल कर दिया जाएगा। गदेरे में ज्यादा पानी होने के कारण अभी यहां
अस्थायी पुलिया बनाई जाएगी ताकि पैदल आवाजाही हो सके।
बता दें बीते रविवार को भारी बारिश के कारण जनपद चमोली की सीमा कमेड़ा जखेड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी डाट पुलिया सहित मार्ग वास आउट होने के साथ लगभग 100
मीटर हिस्से पर भारी मलवा आने से मार्ग अवरूद्ध हो गया था। जनपद चमोली की लाइफ लाइन इस मार्ग को खोलने के लिए सोमवार से कार्य शुरू कर दिया गया था। शुरुआती दिन
मार्ग खोलने के लिए दो पोकलैंड मशीन लगाई गई थी, बुधवार को मशीनों की संख्या बढ़ाकर तीन कर दी गई है। बाबजूद इसके तीसरे दिन तीसरे शाम तक सड़क बनाने में पहाड़ी
काटकर लगभग 80 प्रतिशत ही कामयाबी मिल पाई है। हालांकि बुधवार शाम तक मार्ग को पैदल आवाजाही के लिए बना दिया गया है। भारी बोल्डरों व चिकनी मिट्टी होने की वजह
से सड़क कटिंग में परेशानियाँ आ रही है।
फिलहाल वैकल्पिक मार्ग से करे आवाजाही
बद्रीनाथ हाईवे पर बाधित हुए इस मार्ग के विकल्प के रूप में रुद्रप्रयाग से बेलनी पुल होते हुए कलक्ट्रेट से सतेराखाल, दुर्गाधार, चोपता, मोहनखाल, पोखरी होते
हुए कर्णप्रयाग या गोपेश्वर की ओर केवल छोटे वाहनों को भेजा जा रहा है। इसके अतिरिक्त छोटे वाहनों के लिए कुण्ड, ऊखीमठ होते हुए चोपता, मण्डल गोपेश्वर मोटर
मार्ग का उपयोग भी किया जा सकता है।