दीपक बेंजवाल  / दस्तक पहाड़ न्यूज  अगस्त्यमुनि।- अटल उत्कृष्ट राइका अगस्त्यमुनि में प्रधानाचार्य/ प्रधानाध्यापक शासकीय/ अशासकीय संगठन जनपद रुद्रप्रयाग द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग के प्रधानाचार्य और शिक्षकों की सेवानिवृत्त पर सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी रुद्रप्रयाग विनोद प्रसाद सिमल्टी के स्थानांतरण होने पर प्रधानाचार्य संगठन और सामाजिक संस्थाओं द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। दो सत्रों में आयोजित समारोह के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि जिला

Featured Image

शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सिमल्टी ने जनपद रुद्रप्रयाग के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य और शिक्षकों को उत्कृष्ट सेवा पूर्ण करने के लिए शॉल और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा शिक्षक हमेशा समाज का दर्पण होता है, अपनी पूरे सेवाकाल के दौरान वो एक-एक पल नौनिहालों के बेहतर भविष्य के लिए कार्य करता है। शिक्षक का त्याग, समर्पण ही उसकी सेवा की सफलता और अंततः लोकप्रियता का कारण बनता है। उन्होंने संगठन की इस रचनात्मक पहल की सराहना की। उनके द्वारा राइका अगस्त्यमुनि के एन एस एस स्वयंसेवकों और राबाइका अगस्त्यमुनि की हुनरमंद छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। समारोह के दूसरे सत्र में जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद सेमल्टी के स्थानान्तरण होने पर भावभीनी विदाई दी गई। जनपद रुद्रप्रयाग में बेहद लोकप्रिय रहे जिला शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सेमल्टी का अगस्त्यमुनि से भी गहरा नाता रहा है। राज्य बनने के बाद उन्हें राइका अगस्त्यमुनि में प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया था। उस समय अपनी अनुशासनप्रिय कार्यशैली के चलते वो छात्रों के साथ समाज में भी लोकप्रिय हुए। इससे बाद वे उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर में सचिव एवं उसके बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी पिथौरागढ़ व उत्तरकाशी में कार्यरत रहने के बाद जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रतूड़ा में प्राचार्य के पद पर स्थानांतरित हुए थे। नवबंर 2022 को उन्हें रूद्रप्रयाग जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई तो उन्होंने अपने कार्यों के प्रति जागरूक शिक्षकों के बीच गहरी पैंठ बना ली थी। उन्होंने कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें सार्वजनिक मंचों पर सम्मानित करने का सराहनीय कार्य किया। उनके कुछ ऐसे ही कार्यों का परिणाम रहा कि जनपद ने राज्य की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में पहला स्थान तथा इण्टरमीडिएट परीक्षा में राज्य में द्वितीय स्थान हासिल किया। उनके स्थानान्तरण पर प्रधानाचार्य संगठन ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को स्मृति चिह्न और शॉल ओढकर सम्मानित किया। उन्होने कहा यह हमारा सौभाग्य है की हमें ऐसे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के सानिध्य में कार्य करने का मौका मिला। इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद सेमल्टी ने भावुक होते हुए सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सभी के अपार सहयोग एवं कठिन परिश्रम से ही वे जनपद की शिक्षा व्यवस्था को अग्रणी जनपदों की श्रेणी में ला पाये। इस अवसर पर केदारनाथ दास सेवा मण्डल के सदस्य चंद्र सिंह, धीरसिंह नेगी, राबिन चौधरी और स्टेट यूनियन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आईसीडब्लूजे ) द्वारा भी उन्हें शॉल औढ़ाकर स्मृति चिह्न दिया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्रधानाचार्य राइका क्यूंजा विजय वैरवाण तथा अउराइका के प्रवक्ता सच्चिदानन्द सेमवाल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अउराइका के प्रधानाचार्य हरेन्द्र बिष्ट, राबाइका के प्रधानाचार्या रागनी नेगी, हर्षवर्धन रावत, मित्रानन्द मैठाणी, रवीन्द्र पंवार आदि का सहयोग रहा। इस अवसर पर बीईओ यशवीर सिंह रावत, पूर्व प्रधानाचार्य विजय नेगी, ओमप्रकाश सेमवाल,  हरेन्द्र बर्त्वाल, हरेन्द्र नेगी, बीएस पंवार, अनीता नेगी, लक्ष्मी रावत आदि सहित बड़ी संख्या में जनपद के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।