देवेंन्द्र चमोली / रुद्रप्रयाग- खबर ऊखीमठ से है यहां ऊखीमठ से चमोली की ओर जा रहा एक ट्रक मस्तूरा के पास सडक पर पलट गया, जिससे ऊखीमठ चोपता गोपेश्वर मोटर मार्ग बाधित हो गया। मौके पर पलिस की टीम पहुंच गई है। मिली जानकारी के अनुसार आज प्रातः सब्जी भरा ट्रक ऊखीमठ से गोपेश्वर चमोली की ओर जा रहा था। अचानक ट्रक ताला मस्तूरा पास चडाई पर चड़ते वक्त सड़क पर पलट गया। ट्रक में चालक व परिचालक दो ब्यक्ति मौजूद थे, दोनों सुरझित है। ट्रक पलटने से मार्ग अवरुद्ध हो गया।

Featured Image

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनएच को मौके पर जेसीबी मशीन भिजवाने को कहा गया है। ट्रक के सडक से हटने के बाद ही मार्ग खुल सकता है। मौके पर ऊखीमठ पुलिस मौजूद है।