हरीश गुसाई  / अगस्त्यमुनि।  दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। नगर क्षेत्र अगस्त्यमुनि में पिछले 20 दिनों से बिजली की आंखमिचौली से व्यापारियों के साथ ही आम जन मानस भी परेशान हैं। विद्युत विभाग से शिकायत करने पर बरसात के कारण लाइन बार बार ट्रिप होने की बात बताई जा रही है। जिसे एक दो दिन में ठीक करने का आश्वासन दिया जा रहा है। वहीं व्यापारियों ने समस्या का जल्दी ही समाधान न होने पर आन्दोलन करने की चेतावनी दी है। अगस्त्यमुनि क्षेत्रांतर्गत बिजली की अघोषित कटौती से सभी परेशान है।

Featured Image

आलम यह है कि दस मिनट बिजली रहती है तो एक घण्टे बिजली गुल रहती है। फिर कब आयेगी कुछ पता नही। इससे न केवल व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है बल्कि आम जन मानस भी इस उमस में गर्मी से परेशान हो रहा है। व्यापारी उमेश भट्ट, कमलेश जमलोकी, कालिका काण्डपाल सुशील गोस्वामी आदि का कहना है कि बिजली की अनियमित आपूर्ति से पिछले 15 दिनों से व्यापार ठप हो गया है। विद्युत सम्बन्धी कोई भी कार्य नहीं हो पा रहा है। वहीं कोल्ड ड्रिंक एवं आइसक्रीम वाले व्यापारी तो खराब होने के डर से माल ही नहीं उतार रहें हैं। साथ ही विद्युत उपकरणों के भी खराब होने का खतरा बढ़ गया है। व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन बिष्ट, महामंत्री त्रिभुवन नेगी ने विद्युत विभाग की निष्क्रियता पर सभी व्यापारियों को 1912 पर शिकायत करने की अपील करते हुए विभाग के खिलाफ आन्दोलन के लिए तैयार रहने को कहा है। इस सम्बन्ध में जब अगस्त्यमुनि स्थित सब स्टेशन में बात की तो ऑपरेटर सुशील नेगी ने बताया कि लॉपिंग न होने से 33 केवि की लाइन बार बार ट्रिप हो रही है। इस सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। वहीं एसडीओ रोहित चौहान एवं अधिशासी अभियन्ता मनोज कुमार से बात करने पर उन्होंने कहा कि अक्सर बरसात में लाइन के आसपास के पेड़ लाइन पर आ जाते हैं। जिससे लाइन ट्रिप कर जाती है। समस्या को गम्भीरता से लिया जा रहा है। 33 केवि की लाइन होने से समस्या अधिक आ रही है। जिस पर कार्य चल रहा है। दो दिन में इस समस्या का पूर्ण रूप से समाधान हो जायेगा।