हरीश गुसाई  / अगस्त्यमुनि दस्तक पहाड न्यूज  - विजयनगर पठालीधार मोटरमार्ग पर रायढ़ी बैण्ड से रायड़ी गांव की ओर जाने वाला सम्पर्क मार्ग धंसने लगा है। इस मार्ग पर सड़क लगभग 20 मी क्षेत्र में आधी से अधिक धंस चुकी है। जिससे इस पर आवाजाही बन्द पड़ी है। कार्यदाई संस्था को बार बार चेताने पर भी सही ढ़ंग से कार्य नहीं हो पा रहा हे। तथा हर बरसात में रोड़ की स्थिति ऐसी ही रहती है। क्षेत्र के सामाजिक काय्रकर्ता नरेन्द्र सिंह रौथाण ने बताया कि रायड़ी बैण्ड से गांव को जाने वाली सड़क पर नाली निर्माण न होने

Featured Image

से बरसात का पूरा पानी सड़कों के पुस्तों की ओर चला जाता है। पुस्तों में पानी बैठने से वे ध्वस्त हो जाते हैं। अभी कुछ दिन पूर्व हुई मूसलाधार बारिस के कारण सड़क ही पूरी धंस गई है। विजयनगर पठालीधार मोटर मार्ग पर भी नाली निर्माण न होने से रायड़ी के पास हर वर्ष भूधंसाव की समस्या आती रहती है। जबकि रायड़ी बैण्ड पर नाली के अभाव में बरसात का पानी भगवान रणजीत के मन्दिर की ओर चला जाता हे। जिससे भविष्य में मन्दिर को भी खतरा हो सकता है। यदि कार्यदई संस्था नाली निर्माण करने के साथ ही सड़क के पुस्तों को मजबूत बनाये तथा भरान में केवल मिट्टी के बजाय पत्थर एवं सीमेन्ट का भी प्रयोग करे तो हर वर्ष सड़क धंसने की मुसीबत से बचा जा सकता है। श्री रौथाण ने बताया कि यह सम्पर्क मार्ग कुल दो किमी स्वीकृत हुआ था परन्तु यह केवल 5 सौ मीटर ही बना है और वह भी सही ढ़ंग से नहीं बन पाया है। लोनिवि इस पर आगे के निर्माण के लिए टेण्डर प्रक्रिया को प्रारम्भ नहीं कर रहा है। जिससे अन्तिम तोक तक सड़क न पहुंचने के कारण इसका पूरा लाभ नही मिल पा रहा है। उन्होंने लोनिवि से शीघ्र ही सड़क मरम्मत का कार्य पूर्ण करने के साथ ही सड़क के अगले चरण हेतु टेण्डर प्रक्रिया प्रारम्भ करने की मांग की है। फोटो - बरसात के कारण रायड़ी सम्पर्क मार्ग का धंसा हिस्सा।