उत्तराखंड के 3 जिलों में स्कूलों की छुट्टी, भारी बारिश का अलर्ट
1 min read
04/08/20235:49 am
दस्तक पहाड न्यूज / देहरादून
मौसम विभाग ने कुमाऊं के पांच जिलों में गुरुवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जबकि देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा और चमोली जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार, प्रदेश में छह अगस्त तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। विभाग की ओर से अगले चार दिन के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं प्रदेश में बरसात के कारण सड़कें अवरुद्ध। होने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। उत्तराखंड में 10 स्टेट हाईवे समेत 167 सड़कें बंद हैं। प्रमुख अभियंता लोनिवि दीपक यादव ने बताया कि एक दिन पहले से 151 सड़कें बंद थीं, 658 सड़कें मंगलवार को बंद हुईं। बंद सड़कों में छह मुख्य जिला मार्ग, तीन जिला मार्ग, 75 ग्रामीण सड़कें और 73 पीएमजीएसवाई की सड़कें शामिल हैं।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, बृहस्पतिवार को कुमाऊं मंडल के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और गरज, चमक के साथ बारिश हो सकती है। बागेश्वर, नैनीताल, और चंपावत में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। इसके अलावा कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारों के साथ बारिश हो सकती है।
आज बंद रहेंगे स्कूल
बारिश के अलर्ट को देखते हुए नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत जिले में 12वीं तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बृहस्पतिवार को बंद रहेंगे। तीनों जिलों के जिला प्रशासन की ओर से ये आदेश जारी हुए हैं।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
उत्तराखंड के 3 जिलों में स्कूलों की छुट्टी, भारी बारिश का अलर्ट
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड न्यूज / देहरादून
मौसम विभाग ने कुमाऊं के पांच जिलों में गुरुवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जबकि देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा और चमोली जिले के लिए येलो अलर्ट जारी
किया गया है। विभाग के अनुसार, प्रदेश में छह अगस्त तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। विभाग की ओर से अगले चार दिन के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं
प्रदेश में बरसात के कारण सड़कें अवरुद्ध। होने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। उत्तराखंड में 10 स्टेट हाईवे समेत 167 सड़कें बंद हैं। प्रमुख अभियंता लोनिवि दीपक
यादव ने बताया कि एक दिन पहले से 151 सड़कें बंद थीं, 658 सड़कें मंगलवार को बंद हुईं। बंद सड़कों में छह मुख्य जिला मार्ग, तीन जिला मार्ग, 75 ग्रामीण सड़कें और 73
पीएमजीएसवाई की सड़कें शामिल हैं।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, बृहस्पतिवार को कुमाऊं मंडल के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और गरज, चमक के साथ बारिश हो सकती है।
बागेश्वर, नैनीताल, और चंपावत में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। इसके अलावा कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारों के साथ बारिश हो सकती है।
आज बंद रहेंगे स्कूल
बारिश के अलर्ट को देखते हुए नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत जिले में 12वीं तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बृहस्पतिवार को बंद रहेंगे। तीनों जिलों के जिला
प्रशासन की ओर से ये आदेश जारी हुए हैं।