दस्तक पहाड न्यूज  / देहरादून  मौसम विभाग ने कुमाऊं के पांच जिलों में गुरुवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जबकि देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा और चमोली जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार, प्रदेश में छह अगस्त तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। विभाग की ओर से अगले चार दिन के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं प्रदेश में बरसात के कारण सड़कें अवरुद्ध। होने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। उत्तराखंड में 10 स्टेट हाईवे समेत 167 सड़कें बंद हैं। प्रमुख अभियंता लोनिवि दीपक

Featured Image

यादव ने बताया कि एक दिन पहले से 151 सड़कें बंद थीं, 658 सड़कें मंगलवार को बंद हुईं। बंद सड़कों में छह मुख्य जिला मार्ग, तीन जिला मार्ग, 75 ग्रामीण सड़कें और 73 पीएमजीएसवाई की सड़कें शामिल हैं। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, बृहस्पतिवार को कुमाऊं मंडल के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और गरज, चमक के साथ बारिश हो सकती है। बागेश्वर, नैनीताल, और चंपावत में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। इसके अलावा कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारों के साथ बारिश हो सकती है। आज बंद रहेंगे स्कूल बारिश के अलर्ट को देखते हुए नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत जिले में 12वीं तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बृहस्पतिवार को बंद रहेंगे। तीनों जिलों के जिला प्रशासन की ओर से ये आदेश जारी हुए हैं।