गौरीकुंड में बड़ा लैंडस्लाइड, 3 दुकानें दबी, 10 लोगों के दबे होने की आशंका
1 min read04/08/2023 7:53 am
दस्तक पहाड न्यूज / गौरीकुंड
केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में देर रात 11.15 पर गौरीकुंड स्टेशन के डाट पुलिया के समीप एक लैंडस्लाइड हुआ है, जिसमें तकरीबन तीन दुकाने जो सड़क के किनारे बनी थी सभी नदी में समा गई जिसमें 10 से 14 लोगों की दबे की होने की आशंका जताई जा रही है। इनमें नेपाली मूल के नागरिक भी सामिल है।
Advertisement

Advertisement

बता दें प्रदेश में बारिश को लेकर मौसम सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड, एनडीआरफ, एसडीआरएफ मौके पर है, सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड द्वारा बताया गया कि उनमें कुछ लोगों के होने की सूचना है, आपदा प्रबंधन अधिकारी व डीडीआरएफ टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं।
Read Also This:
Advertisement

ने यलो अलर्ट जारी करते हुए भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई थी। इसके अलावा कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारों के साथ बारिश सोने की बात कही।
गौरीकुंड में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की लगातार हो रही बारिश के बीच रात तकरीबन 11.15 पर गरज के तीव्र बारिश हुई जिसके बाद अचानक से डाट पुलिया के ऊपर पहाडी भरभराकर गिर पड़ी। जिसमें तीन दुकाने दब गई।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
गौरीकुंड में बड़ा लैंडस्लाइड, 3 दुकानें दबी, 10 लोगों के दबे होने की आशंका
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









